राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद का इलाहाबाद केन्द्रीय विश्वविद्यालय का प्रस्तावित कार्यक्रम रद्द

राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद का इलाहाबाद केन्द्रीय विश्वविद्यालय का प्रस्तावित कार्यक्रम रद्द हो गया है;

Update: 2017-12-07 13:09 GMT

इलाहाबाद। राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद का इलाहाबाद केन्द्रीय विश्वविद्यालय का प्रस्तावित कार्यक्रम रद्द हो गया है। कोविंद दो दिवसीय प्रस्तावित कार्यक्रम के तहत 15 दिसम्बर को मोती लाल नेहरू राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान (एमएनएनआईटी) के 14वें दीक्षांत समारोह में मुख्य अतिथि होंगे।

समारोह में बतौर मुख्य अतिथि शामिल होने के बाद राष्ट्रपति को इविवि में अपरान्ह 4.30 बजे विज्ञान संकाय में स्थिति हाई फ्लूएंस आयन बीम फैसलिटी का उद्घाटन करना था लेकिन अपरिहार्य कारणों से उनका इविवि प्रस्तावित कार्यक्रम रद्द हो गया है।

राष्ट्रपति एमएनएनआईटी का दीक्षांत समारोह और 16 दिसम्बर को उच्च न्यायालय परिसर स्थित शिलान्यास का कार्यक्रम प्रस्तावित हैं।

नैनो टेक्नोलॉजी सेंटर के प्रमुख प्रो अविनाश चन्द्र पांडेय ने आज बताया कि देश के राष्ट्रपति एवं इलाहाबाद केन्द्रीय विश्विवद्यालय के विजिटर रामनाथ कोविंद 15 दिसम्बर को अपरान्ह 4.30 बजे विज्ञान संकाय में स्थिति हाई फ्लूएंस आयन बीम फैसलिटी का उद्घाटन करना था लेकिन अपरिहार्य कारणों से उनका इविवि प्रस्तावित कार्यक्रम रद्द हो गया है।

पांडेय ने बताया कि नैनो टेक्नोलॉजी सेंटर में स्थापित हाई फ्लूएंस आयन बीम फैसलिटी की शुरू होने से इविवि और देश को शोध की दिशा में एक नया आयाम स्थापित करने का अवसर प्राप्त होगा। इसके जरिये मैटेरियल साइंस, मेडिकल साइंस, एग्रीकल्चर, डिफेंस, हेल्थ इत्यादि क्षेत्रों में नवाचार की संभावना को बल मिलगा।

उन्होंने बताया कि इस सुविधा और नैनो टेक्नोलॉजी की मदद से शाेधार्थी पता लगाने की कोशिश करेंगे कि कैंसर जैसी बीमारी का उपचार आधुनिकतम तकनीकी लेटेस्ट की सहायता से कैसे संभव है। श्री पांडेय ने बताया कि रक्षा क्षेत्र में भी इसकी अहम भूमिका होगी। मसलन, शोध कार्य के जरिये मौजूदा बुलेट प्रुफ जैकेट को और भी हाईटेक फैसलिटी से लैस किया जा सकेगा।

Full View

Tags:    

Similar News