राष्ट्रपति कोविंद, पीएम मोदी ने अनाज मंडी अग्निकांड पर दुख व्यक्त किया

राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दिल्ली के रानी झांसी रोड के निकट अनाज मंडी में आज भीषण अग्निकांड पर गहरा दुख व्यक्त किया।;

Update: 2019-12-08 11:41 GMT

नयी दिल्ली। राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दिल्ली के रानी झांसी रोड के निकट अनाज मंडी में आज भीषण अग्निकांड पर गहरा दुख व्यक्त किया।

 कोविंद ने हादसे पर दुख व्यक्त करते हुए ट्वीट किया, “दिल्ली के अनाज मंडी में आग लगने की खबर सुनकर बहुत दुख हुआ। मेरी संवेदनाएं और प्रार्थनाएं प्रभावित परिवारों के साथ है। घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूं। स्थानीय अधिकारी लोगों को बचाने और उनकी मदद करने की हरसंभव कोशिश कर रहे हैं।”

दिल्ली की अनाज मंडी में आग लगने की दुखद खबर सुनकर बहुत पीड़ा हुई है।

मेरी गहन संवेदना प्रभावित परिवारों के साथ हैं। मैं घायलों के जल्द स्वस्थ होने की कामना करता हूँ।

स्थानीय प्रशासन लोगों को बचाने और मदद मुहैया कराने की भरसक कोशिश कर रहा है — राष्ट्रपति कोविन्द

— President of India (@rashtrapatibhvn) December 8, 2019

मोदी ने हादसे पर दुख व्यक्त करते हुये ट्वीट किया, “दिल्ली के रानी झांसी रोड के निकट अनाज मंडी में लगी आग बहुत भीषण है। हादसे में अपने प्रियजनों को खोने वाले लोगों के साथ मेरी संवेदनाए हैं। घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूं। अधिकारी घटनास्थल पर हरसंभव सहायता प्रदान कर रहे हैं।”

The fire in Delhi’s Anaj Mandi on Rani Jhansi Road is extremely horrific. My thoughts are with those who lost their loved ones. Wishing the injured a quick recovery. Authorities are providing all possible assistance at the site of the tragedy.

— Narendra Modi (@narendramodi) December 8, 2019

इस बीच कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने घटना पर दुख व्यक्त करते हुए ट्वीट किया, “दिल्ली के अनाज मंडी मे भीषण आग लगने से कई लोगों की मौत और कई अन्य के घायल होने की खबर से आहत हूं । मृतकों के परिवार के प्रति मैं अपनी गहरी संवेदना व्यक्त करता हूं और घायलों के जल्द स्वस्थ होने की कामना करता हूं।”

 

दिल्ली के अनाज मंडी मे, भीषण आग लगने से कईयो की मौत और अनेक लोगों के घायल होने की खबर से आहत हूं ।

मृतकों के परिवार के प्रति मैं अपनी गहरी संवेदना व्यक्त करता हूं और घायलों के जल्द स्वस्थ होने की कामना करता हूं।#delhifire

— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) December 8, 2019

Full View

Tags:    

Similar News