खराब मौसम के कारण राष्ट्रपति कोविंद का द्रास दौरा रद्द
राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद का आज प्रस्तावित द्रास दौरा खराब मौसम के कारण रद्द कर दिया गया;
By : एजेंसी
Update: 2019-07-26 10:40 GMT
श्रीनगर। राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद का आज प्रस्तावित द्रास दौरा खराब मौसम के कारण रद्द कर दिया गया। राष्ट्रपति कारगिल जिला के द्रास कस्बे में कारगिल विजय की 20वीं सालगिरह पर आयोजित कार्यक्रम में शामिल होने वाले थे।
अधिकारियों ने कहा कि कार्यक्रम की अध्यक्षता तीनों सेनाओं के अध्यक्ष राष्ट्रपति करने वाले थे। कार्यक्रम अब श्रीनगर शहर में सेना की 15वीं कॉर्प्स के बादामी बाग मुख्यालय पर आयोजित होगा।