अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर राष्ट्रपति कोविंद और पीएम मोदी ने दी बधाई

 राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आज अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस की बधाई दी;

Update: 2018-03-08 10:51 GMT

नयी दिल्ली।  राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आज अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस की बधाई दी।

भारत और पूरी दुनिया की महिलाओं को अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस की बधाई। महिलाएं समाज को स्थिरता देती हैं; अपने परिवारों और हमारे देश के लिए प्रेरणा का स्रोत है। आइये हम एक ऐसे भविष्य का निर्माण करें जिसमे हर एक महिला अच्छे भविष्य के सपने देखे और उन्हें साकार करे — राष्ट्रपति कोविन्द

— President of India (@rashtrapatibhvn) March 8, 2018


 

राष्ट्रपति  कोविंद ने ट्वीट कर कहा 'भारत और पूरी दुनिया की महिलाओं को अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस की बधाई। महिलाएं समाज को स्थिरता देती हैं, अपने परिवारों और हमारे देश के लिए प्रेरणा का स्रोत हैं। आइये हम एक ऐसे भविष्य का निर्माण करें जिसमें हर एक महिला अच्छे भविष्य के सपने देखे और उन्हें साकार करें।'

On International Women's Day greetings to women in India and across our planet. Women are the sheet-anchor of society, an inspiration for their families and for our nation. Let us work to a future where every woman has the right to dream, and to fulfil her dream #PresidentKovind

— President of India (@rashtrapatibhvn) March 8, 2018


 

पीएम मोदी ने ट्वीट कर कहा 'महिला दिवस के अवसर पर नारी शक्ति को शत्-शत् नमन। हमें हमारी नारी शक्ति की उपलब्धियों पर अत्यंत गर्व है।'

#महिलादिवस के अवसर पर नारी शक्ति को शत्-शत् नमन। हमें हमारी नारी शक्ति की उपलब्धियों पर अत्यंत गर्व है। pic.twitter.com/NKIF1qAulZ

— Narendra Modi (@narendramodi) March 8, 2018


 

Transforming the lives of women, harnessing Nari Shakti to create a New India. #InternationalWomensDay pic.twitter.com/KiEcZQ3cBQ

— Narendra Modi (@narendramodi) March 8, 2018


 

प्रधानमंत्री ने एक अन्य ट्वीट में कहा 'नए भारत के निर्माण में अग्रसर नारी शक्ति।' इसके साथ ही राष्ट्रीय पोषण मिशन की एक पोस्टर साझा की है जिसमें लिखा है 'महिला विकास से आगे बढकर आज भारत का मंत्र है- महिलाओं के नेतृत्व में विकास।'

Through their exemplary deeds, several women have left an indelible mark in the history of humankind. They continue to inspire generations. I urge you to write about some women who inspire you. #SheInspiresMe

— Narendra Modi (@narendramodi) March 8, 2018


 

नए भारत के निर्माण में अग्रसर नारी शक्ति। #महिलादिवस pic.twitter.com/Riueu5BdAx

— Narendra Modi (@narendramodi) March 8, 2018


 

Tags:    

Similar News