राष्ट्रपति कोविंद और पीएम मोदी ने जन्माष्टमी पर देशवासियों को दी बधाई

 राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज जन्माष्टमी के अवसर पर देशवासियों को बधाई दी है;

Update: 2018-09-03 10:21 GMT

नई दिल्ली।  राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज जन्माष्टमी के अवसर पर देशवासियों को बधाई दी है।

राष्ट्रपति ने ट्वीट कर कहा, "शुभ अवसर पर साथी नागरिकों को बधाई और शुभकामनाएं .. भगवान कृष्ण की शिक्षाओं का एक सार्वभौमिक संदेश है - निष्काम कर्म।"

जन्माष्टमी के शुभ अवसर पर मैं सभी भारतवासियों को बधाई और शुभकामनाएं देता हूं। भगवान कृष्ण के जीवन और शिक्षाओं का सबके लिए एक प्रमुख संदेश है; ‘निष्काम कर्म'। जन्माष्टमी का यह पर्व हमें मन, वचन और कर्म से शील और सदाचार के मार्ग पर चलने की प्रेरणा दे — राष्ट्रपति कोविन्द

— President of India (@rashtrapatibhvn) September 3, 2018


 

Greetings and good wishes to fellow citizens on the auspicious occasion of Janmashtami. The teachings of Lord Krishna have a universal message - Nishkam Karma. May this festival inspire us to follow the path of virtue and righteousness in thought, word and deed #PresidentKovind

— President of India (@rashtrapatibhvn) September 3, 2018


 

उन्होंने कहा, "यह पर्व हमें विचार, वचन और कार्य में धर्म और सच्चाई के मार्ग का अनुसरण करने के लिए प्रेरित करे।" 

प्रधान मंत्री ने भी ट्वीट कर कहा, "सभी को जन्माष्टमी बधाई।"

Janmashtami greetings to everyone.

श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के पावन अवसर पर सभी को हार्दिक शुभकामनाएं। जय श्रीकृष्ण!

— Narendra Modi (@narendramodi) September 3, 2018


 

भगवान कृष्ण का जन्मदिन हर साल देश भर में धूमधाम व उल्लास के साथ जन्माष्टमी के रूप में मनाया जाता है।

Tags:    

Similar News