राष्ट्रपति कोविंद ने जस्टिस पिनाकी घोष को लोकपाल पद की शपथ दिलाई
उच्चतम न्यायालय के सेवानिवृत्त न्यायाधीश पिनाकी चंद्र घोष को आज देश के पहले लोकपाल के रूप मेें शपथ दिलायी गयी;
राष्ट्रपति कोविंद ने जस्टिस पिनाकी घोष को लोकपाल पद की शपथ दिलाई
President-Kovind-administers-Justice-Pinaki-Misra-oath-of-office-to-Ombudsman
Supreme Court, Pinaki Chandra Ghosh, Prime Minister Narendra Modi, President Ram Nath Kovind,उच्चतम न्यायालय,पिनाकी चंद्र घोष,प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी,राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद
उच्चतम न्यायालय के सेवानिवृत्त न्यायाधीश पिनाकी चंद्र घोष को आज देश के पहले लोकपाल के रूप मेें शपथ दिलायी गयी
नयी दिल्ली । उच्चतम न्यायालय के सेवानिवृत्त न्यायाधीश पिनाकी चंद्र घोष को आज देश के पहले लोकपाल के रूप मेें शपथ दिलायी गयी।
राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद ने यहां राष्ट्रपति भवन में एक समारोह में उन्हें लोकपाल पद की शपथ दिलायी। इस अवसर पर उप राष्ट्रपति एम वेंकैया नायडू, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उच्चतम न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश रंजन गोगोई मौजूद थे।
President Kovind administered the Oath of Office to Justice Pinaki Chandra Ghose as Chairperson, Lokpal, at a ceremony held at Rashtrapati Bhavan pic.twitter.com/flXLRbjWjg
न्यायमूर्ति घोष को 19 मार्च को देश का पहला लोकपाल नियुक्त किया गया था।