अधिकारियो की अनुपस्थिति से भड़की अध्यक्षा, रद्द की सामान्य सभा की बैठक

जिला पंचायत अध्यक्ष डॉ श्वेता शर्मा के अध्यक्षता में आयोजित सामान्य सभा की बैठक, जिला सीईओ के लापरवाही व अफसरों के गैर मोजुदगी की भेंट चढ़ गई;

Update: 2017-08-19 12:14 GMT

गरियाबंद।  जिला पंचायत अध्यक्ष डॉ श्वेता शर्मा के अध्यक्षता में आयोजित सामान्य सभा की बैठक, जिला सीईओ के लापरवाही व अफसरों के गैर मोजुदगी की भेंट चढ़ गई।

जिला सीईओ डॉ जगदीश सोनकर और सदस्यों के बीच जमकर हुई बहस के बाद अंतत: बैठक स्थगित कर दिया गया। इस तरह से यह महत्वपूर्ण बैठक महज 15 मिनट ही चल सकी। जिला पंचायत उपाध्यक्ष पारस ठाकुर, सभापति पन्नालाल ध्रुव, नीरज ठाकुर, लोकेश्वरी नेताम, सदस्य यामिनी साहू, कांति मरकाम, उर्मिला बाई पात्र, होमादेवी सांग, गौतम नागेश ने अधिकारियों के रवैये पर कड़ी आपत्ति जताई। गुरुवार को वन विभाग ऑक्शन हाल में जिला पंचायत की सामान्य सभा की बैठक आयोजित की गई थी।

बैठक में 14 विभागों से सम्बंधित एजेंडे पर चर्चा होना प्रस्तावित था, जब जिला पंचायत अध्यक्ष डॉ श्वेता शर्मा ने विभागवार जानकारी लेना शुरू किया तो उनके द्वारा किये गए सवालों का जवाब देने कोई सक्षम अधिकारी ही बैठक में मौजूद नही मिले। इसी तरह अध्यक्ष मेडम के परेड में लगभग 9 अधिकारी नदारद रहे, अधिकारियों के इस रवैये से जिला पंचायत अध्यक्ष डॉ श्वेता शर्मा काफी गर्म हो गई और सदस्यों से रायसुमारी पश्चात सर्वसम्मति से सामान्य सभा की आयोजित बैठक को स्थगित कर दी।

डॉ श्वेता शर्मा ने कहा कि जिला पंचायत के सदस्य अपने-अपने क्षेत्रों की समस्याओं पर चर्चा करने 150 किमी. दूर से चलकर पहुँचते है और ऐसे मे बैठक से अधिकारी नदारद है, जिसके जिम्मेदार जिला सीईओ है जिन्होंने अधीनस्थ अधिकारियों को खुली छूट दे रखी है उन्होने पिछली सामान्य सभा की बैठक का पालक प्रतिवेदन नही होने पर भी नाराजगी व्यक्त की और इस वाकिये की शिकायत मुख्य सचिव से करने की बात कही।
 

Tags:    

Similar News