पाकिस्तान में राष्ट्रपति आरिफ अल्वी का अभिभाषण स्थगित

पाकिस्तान की सरकार ने राष्ट्रपति आरिफ अल्वी के अभिभाषण के लिए आज होने वाली संसद के दोनों सदनों की संयुक्त बैठक को स्थगित कर दिया;

Update: 2019-08-30 13:00 GMT

इस्लामाबाद ।  पाकिस्तान की सरकार ने राष्ट्रपति आरिफ अल्वी के अभिभाषण के लिए आज होने वाली संसद के दोनों सदनों की संयुक्त बैठक को स्थगित कर दिया। 

सरकार ने पाकिस्तान चुनाव आयोग के दो सदस्यों की नियुक्ति को लेकर विपक्षी दलों के हंगामे की आशंका के मद्देनजर गुरुवार को यह फैसला किया। 

डॉन न्यूज की शुक्रवार की रिपोर्ट के अनुसार देश के दो मुख्य विपक्षी दलों- पाकिस्तान मुस्लिम लीग-नवाज (पीएमएल-एन) और पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी (पीपीपी) ने दावा किया है कि बिना उन्हें विश्वास में लिये संसद की संयुक्त बैठक बुलाई गयी थी जिसके कारण इसे स्थगित करना पड़ा। राष्ट्रपति अल्वी और प्रधानमंत्री इमरान खान की ओर से चुनाव आयोग के सदस्यों की नियुक्ति मामले में संसद को दरकिनार करते हुए ‘असंवैधानिक कार्य’ करने को लेकर विपक्षी पार्टियों की कड़ी प्रतिक्रिया और हंगामे के डर से इसे फिलहाल स्थगित कर दिया गया है। 

सरकार ने दो सितंबर को होने वाली नेशनब असेंबली के नियमित सत्र को भी स्थगित कर दिया है। 

Full View

Tags:    

Similar News