राष्ट्रपति और पीएम मोदी ने देशवासियों को बुद्ध पूर्णिमा की बधाई दी
राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को देशवासियों को बुद्ध पूर्णिमा की बधाई दी।
नई दिल्ली। राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को देशवासियों को बुद्ध पूर्णिमा की बधाई दी।
राष्ट्रपति ने ट्वीट कर कहा, "बुद्ध पूर्णिमा के मौके पर देश के नागरिकों और वैश्विक बौद्ध समुदाय को बधाई देता हूं। भगवान बुद्ध का अहिंसा, प्यार और करुणा का संदेश हमें दूसरों के कल्याण के लिए काम करने की शक्ति देता है। कामना है कि उनकी शिक्षाएं हमें सार्वभौमिक बंधुता की ओर ले जाएं।"
बुद्ध पूर्णिमा पर सभी देशवासियों और विश्वभर के बौद्ध समुदाय को बधाई। भगवान बुद्ध का अहिंसा, प्रेम और करुणा का संदेश हमें सभी के कल्याण के लिए कार्य करने की शक्ति प्रदान करता है। उनकी शिक्षाएं हमें विश्व-बंधुत्व की राह पर चलने के लिए प्रेरित करें - राष्ट्रपति कोविन्द
मोदी ने ट्वीट कर कहा, "भगवान बुद्ध की शिक्षा 21वीं सदी में भी अत्यंत प्रासंगिक है।"
The message of Lord Buddha spread far and wide. Here are some glimpses from my visits overseas, during which I have had the honour to pay tributes to Lord Buddha. pic.twitter.com/vgD4fFJHWt
उन्होंने आगे कहा, "उनका जीवन समाज से पीड़ा और अन्याय दूर करने के लिए समर्पित रहा। उनके करुणा के भाव ने उन्हें लाखों लोगों का प्रिय बना दिया। सभी को बुद्ध पूर्णिर्मा की बधाई।"
India is blessed with a rich Buddhist heritage.
Dr. Babasaheb Ambedkar was deeply influenced by the teachings of Lord Buddha. Sharing pictures from various parts of India, where I got the opportunity to pray to Lord Buddha. pic.twitter.com/2NJ3zEw36N
बुद्ध पूर्णिमा के दिन गौतम बुद्ध का जन्म हुआ था इसलिए इस पर्व को बड़े पैमाने पर पूर्व एशियाई देशों में पारंपरिक तौर पर मनाई जाती है। बुद्ध ने ही आगे चलकर बौद्ध धर्म की स्थापना की थी।