पार्टी हित के लिए वर्तमान स्थिति से निपटना होगा: पूर्व मुख्यमंत्री

लक्ष्मीकांत पारसेकर के साथ बैठक में दयानंद मंडरेकर, महादेव नायक, फ्रांसिस डिसूजा और पूर्व विधानसभा अध्यक्ष अनंत सेठ भी उपस्थित थे;

Update: 2018-11-09 11:43 GMT

पणजी। गोवा में सत्ताधारी भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के कुछ वरिष्ठ असंतुष्ट सदस्य गुरुवार को पूर्व उपमुख्यमंत्री एवं मैपूसा से मौजूदा विधायक फ्रांसिस डिसूजा के निवास पर उनसे मिले और राज्य में पार्टी में कुछ फेरबदल करने की मांग की। यह सभी विधायक हाल ही में पार्टी की ओर से लिये गये निर्णयों से असंतुष्ट हैं। 

भाजपा के वरिष्ठ नेता एवं पूर्व मुख्यमंत्री लक्ष्मीकांत पारसेकर ने दो घंटे तक चली बैठक के बाद संवाददताओं से कहा मैं बार-बार कह रहा हूँ कि पार्टी के हित को देखते हुए वर्तमान स्थित से निपटना होगा, विशेष रूप से पार्टी में गोवा इकाई के अध्यक्ष विनय तेंदुलकर को कुर्सी छोड़ देनी चाहिये।

उन्होंने कहा उनकी राय पार्टी के हित में है और उन्हें किसी से कोई व्यक्तिगत शिकायत नहीं है। उन्होंने कहा, “यह पार्टी के हित में है और मुझे किसी के खिलाफ कोई शिकायत नहीं है। 

भाजपा की गोवा इकाई में एक महीने से उथल-पुथल चल रही है। पार्टी के वरिष्ठ नेताओं ने कहा कि कांग्रेस के पूर्व विधायकों दयानंद सोपटे एवं सुभाष शिरोडकर को भाजपा में शामिल करने और राज्य मंत्रिमंडल से डिसूजा को हटाने जैसे पार्टी के हालिया फैसलों से परेशानी बढ़ी है।

सोपटे को गुरुवार को गोवा पर्यटन विकास निगम (जीटीडीसी) की अध्यक्षता के साथ पुरस्कृत किया गया और शिरोडकर को ईडीसी लिमिटेड के अध्यक्ष पद पर नियुक्त किया गया है।

Full View

Tags:    

Similar News