नाबार्ड के उत्कृष्ट कार्यों को मॉडल के रूप में प्रस्तुत करें : राज्यपाल

राज्यपाल बलरामजी दास टंडन से आज राजभवन में नाबार्ड के जनरल मैनेजर एनपी महापात्रा ने सौजन्य मुलाकात की और नाबार्ड की गतिविधियों की विस्तार से जानकारी दी.......;

Update: 2017-06-17 16:36 GMT

रायपुर। राज्यपाल बलरामजी दास टंडन से आज राजभवन में नाबार्ड के जनरल मैनेजर एनपी महापात्रा ने सौजन्य मुलाकात की और नाबार्ड की गतिविधियों की विस्तार से जानकारी दी।

श्री टंडन ने नाबार्ड द्वारा ग्रामीण क्षेत्रों में अधोसंरचना निर्माण और ग्रामीणों का आर्थिक स्तर बढ़ाने के प्रयासों की सराहना की। उन्होंने कहा कि प्रदेश के जिन जिलों में नाबार्ड के सहयोग से अच्छे कार्य हो रहे हैं, उसे मॉडल के रूप में अन्य जिलों में भी प्रदर्शित करें।

श्री महापात्रा ने उन्हें बताया कि प्रदेश के आदिवासी क्षेत्रों में नाबार्ड द्वारा 79 परियोजनाएं संचालित की जा रही है, जिससे आदिवासियों के जीवन स्तर में सुधार आ रहा है।

नाबार्ड द्वारा स्वसहायता समूहों को भी आर्थिक रूप से मदद दी जाती है और समूहों को डिजिटाइज करने की पहल की जा रही है। राज्यपाल को इस अवसर पर नाबार्ड की सक्सेस स्टोरी संबंधी पुस्तकें भेंट की गई। इस अवसर पर शरद झा, एन. शिवकुमार, पीएस शर्मा भी उपस्थित थे।   

Tags:    

Similar News