बिना सीट के शौचालय बनकर तैयार

जहां एक ओर केन्द्र एवं राज्य सरकार विकास कार्य होने की राग अलाप रहे हैं। वहीं जमीनी स्तर पर हो रहे कायों की स्थिति देखते ही बन रही है;

Update: 2018-05-02 11:32 GMT

स्वच्छता मिशन की उड़ रही धज्जियां
गौरेला।   जहां एक ओर केन्द्र एवं राज्य सरकार विकास कार्य होने की राग अलाप रहे हैं। वहीं जमीनी स्तर पर हो रहे कायों की स्थिति देखते ही बन रही है। स्वच्छ भारत मिशन के तहत बने करोड़ों रूपयों की शौचालय की स्थिति किसी से छुपी नही है फिर भी विभाग इतनी अनियमितता के बाद भी अपनी पीठ थपथपाने से बाज नहीं आ रहा है। स्थानीय बैगा आदिवासी बाहुल्य क्षेत्र चुकतीपानी पंचायत में विकास कार्यो एवं स्वच्छ भारत मिशन का सबसे बुरा हाल देखा जा रहा है। 

ग्राम में शौचालय का निर्माण तो स्थानीय संरपच ,उप सरपंच एवं सचिव द्वारा बनवाया गया, परंतु ग्रामीण इस बात से परेशान होते देखे जा रहे है  कि बिना टायलेट शीट लगे शौचालय का उपयोग करें तो कैसे। विडंबना यह कि सरपंच पूर्णिमा पोर्ते इस सारे निर्माण कार्य को उप सरपंच पाल सिंह पर डालती दिखाई दे रही है । साथ ही पाल सिंह सारा कार्य सचिव प्रहलाद मरावी के कहने पर किया जाना बता रहे है। लाखों रूप्यों के व्यय के बाद भी शौचालय आखिर कैसे उपयोग में लाया जाए इस बात को लेकर जहां ग्रामीण परेशान हो खेतों एवं पेडो के पीछे जाते दिखाई दे रहे है ।

 इंदिरा आवास भी चढ़ा भ्रष्ट्राचार की भेंट 
 स्वच्छ भारत के साथ साथ ग्राम पंचायत चुकतीपानी में बने इंदिरा आवास भी भंष्ट्राचाार की भेंट चढ़ चुका है । वर्ष 2015'-16 में प्रस्तावित इंदिरा आवास आज तक हितग्राहियों को प्राप्त नहीं हो सके  जबकि कागज में पूर्ण बता कर उसकी राशि भी आहरित कर ली गई है । आखिर शहर से मात्र 7 कि.मी. दूर स्थित इस ग्राम पंचायत में भ्रष्ट्राचार इस हद तक पहुंच गया फिर 30से 40कि.मी.दूर बस्ती ,अंधियार खोह ,धनौली एवं अन्य ग्रामो की क्या स्थिति होगी अपने आप ही स्पष्ट दिखाई दे रहा है । वहीं स्वंय जन प्रतिनिधि भी इस पूरे मामले पर मौन साध कर कहीं ना कही इस पूरे प्रकरण में शामिल हो कर अपनी मौन स्वीकृति दे कर शामिल होने का अंदेशा पैदा कर रहे है।   

प्रधानमंत्री से लिया ओडीएफ  का पुरस्कार
 स्वच्छ भारत के तहत ग्राम पंचायतो में शौचालयों के बने बगैर ही केवल अपना नाम कमाने के उद्धेश्य से तत्कालीन कार्यपालन अधिकारी दिव्या अग्रवाल एवं अध्यक्ष पवन पैकरा द्वारा रायपुर जाकर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से प्रमाण पत्र हासिल कर लिया , परंतु वस्तु स्थिति कुछ और ही रही। 

कार्रवाई की जाएगी
ग्राम पंचायत में अनियमितता पर जानकारी हुई है । सचिव से वित्तीय प्रभार हटाया जाएगा। कार्यवाही की जाएगी । 
एम.के. यादव, सी.ईओ
जांच की जाएगी
मामले की जांच कर सरपंच ,उप.सरपंच पर धारा 40 की कार्यवाही की जाएगी। 
नूतन कंवर, अनुविभागीय अधिकारी

Tags:    

Similar News