स्टेट लेवल ओपन चेस चैंपियनशिप की तैयारी पूर्ण
बसना में आयोजित छत्तीसगढ़ स्टेट लेवल ओपन चेस चैंपियनशिप की तैयारी पूर्ण हो चुकी है;
पिथौरा। बसना में आयोजित छत्तीसगढ़ स्टेट लेवल ओपन चेस चैंपियनशिप की तैयारी पूर्ण हो चुकी है । अब तक विभिन्न जिलों से 48 खिलाड़ियों का पंजीयन हो चुका है जिसमें रायपुर से 5, राजनांदगांव से 3 बिलासपुर से 10, रायगढ़ से 7 अंबिकापुर से 6, बलौदाबाजार से 1, धमतरी से 1 तथा मेजबान जिले महासमुंद से सर्वाधिक 15 खिलाड़ी शामिल है।
प्रतियोगिता संचालक हेमन्त खुंटे ने बताया कि जिला जिला जिला शतरंज संघ महासमुद एवं फुलझर चेस एसोसिएशन के संयुक्त प्रयास से महज डेढ़ साल के भीतर राज्य स्तर पर यह पांचवा आयोजन होने जा रहा है । छत्तीसगढ़ प्रदेश चेस एसोसिएशन के मार्गदर्शन पर सम्पन्न होने जा रहे इस मुक़ाबले में ?32000 की नकद राशि विजयी खिलाड़ियों हेतु रखी गई है ।
शतरंज के उदीयमान खिलाड़ियों को प्रत्येक जिले से चिन्हांकित कर मेडल द्वारा समापन समारोह में सम्मानित किया जाएगा । इस स्पर्धा में एंट्री फीस ?300 निर्धारित है। स्पर्धा में सी पी सी ए के पंजीकृत खिलाड़ी ही हिस्सा लेने की पात्रता रखेंगे ।इच्छुक खिलाड़ी सीपीसीए के वेबसाइट के जरिए अपना ऑनलाइन पंजीयन करा सकते हैं । दिव्यांग एवं वरिष्ठ नागरिक हेतु प्रवेश शुल्क निशुल्क है ।
खिलाड़ी और उनके अभिभावकों हेतु ठहरने की व्यवस्था विप्र भवन व आदित्य रेसीडेनशल स्कूल बसना में किया गया है । उक्त स्पर्धा 25 दिसंबर से 27 दिसम्बर तक स्वीस लीग पद्धति के अनुसार 9 चक्रों में खेली जाएगी।
खिलाड़ियों को नोटेशन लिखना अनिवार्य रहेगा । स्पर्धा के मुख्य निर्णायक गिरधरलाल देशमुख एवं उप मुख्य निर्णायक हेमंत खुटे होंगे । आयोजन समिति में क्षीरोद्र पुरोहित ,शरद पुरोहित ,अलीम, सुनील बेहरा, एवं सतीश नत्थानी का नाम शामिल है ।