सरकार को घेरने की तैयारी, होगी किसान महापंचायत

राजस्थान में बीकानेर जिले के डूंगरगढ़ में संयुक्त किसान मोर्चा के आह्वान पर तीनों कृषि कानून वापिस करने की मांग को लेकर नौ फरवरी को किसान महापंचायत का आयोजन किया जाए;

Update: 2021-02-03 18:16 GMT

बीकानेर। राजस्थान में बीकानेर जिले के डूंगरगढ़ में संयुक्त किसान मोर्चा के आह्वान पर तीनों कृषि कानून वापिस करने की मांग को लेकर नौ फरवरी को किसान महापंचायत का आयोजन किया जाएगा।

मरुप्रदेश निर्माण मोर्चा के जयबीर गोदारा ने आज बताया कि महापंचायत में कृषि कानून वापिस करने की मांग के अलावा किसानों को मुफ्त बिजली, घरेलू बिजली 300 यूनिट मुफ्त करने, पेट्रोल-डीजल की रेट कम करने और टोलमुक्त राजस्थान की मांगों पर चर्चा की जायेगी।

उन्होंने बताया कि इस किसान महापंचायत में राज्य के सभी किसान आंदोलन से जुड़े किसान नेताओं को आमंत्रित किया गया है। गोदारा के अनुसार किसान महापंचायत से पहले श्रीडूंगरगढ़ विधानसभा के गांवों में 6 फरवरी से 8 फरवरी तक किसान महापंचायत यात्रा की जाएगी।

Tags:    

Similar News