थाईलैंड में चुनाव समय पर कराने की मांग को लेकर लोकतंत्र समर्थक कर रहे प्रदर्शन की तैयारियां

 थाईलैंड में लोकतंत्र समर्थकों का एक समूह आगामी नवंबर में निर्धारित चुनाव को और अधिक देरी नहीं टाले जाने की मांग को लेकर अपना प्रदर्शन तेज करने की योजना बना रहा है

Update: 2018-02-17 17:14 GMT

बैंकाक।  थाईलैंड में लोकतंत्र समर्थकों का एक समूह आगामी नवंबर में निर्धारित चुनाव को और अधिक देरी नहीं टाले जाने की मांग को लेकर अपना प्रदर्शन तेज करने की योजना बना रहा है।

लोकतंत्र बहाली समूह(डीआरजी) के एक पदाधिकारी रंग्सीमेन रोमे ने आज यहां प्रेस कांफ्रेंस में कहा कि वे अपनी गिरफ्तारी की धमकी की परवाह किये बगैर चुनाव के समर्थन में रविवार से प्रदर्शन की श्रृंखला शुरू करना चाहते हैं।

कार्यकर्ताओं ने 10 आैर 24 मार्च को विशाल प्रदर्शन किये जाने की घोषणा करते हुए मई में प्रत्येक शनिवार को ऐसा ही प्रदर्शन किये जाने की प्रतिबद्धता जतायी है।

इस बीच सैन्य शासन जुंटा के प्रवक्ता कर्नल विनथाई सुवारी ने बताया कि सरकार को प्रदर्शन की योजनाओं को लेकर कोई चिंता नही है तथा कानून एवं व्यवस्था कायम रखने के लिए पुलिस अपना काम करेगी।

उल्लेखनीय है कि इसी सप्ताह जुंटा ने सात डीआरजी कार्यकर्ताओं के खिलाफ अशांति फैलाने तथा 43 कार्यकर्ताओं के विरुद्ध गैरकानूनी प्रदर्शन किये जाने के मामले में मुकदमा दर्ज किया है ।


Full View

Tags:    

Similar News