केला के रेशे से बने गमछे व जैकेट ऑनलाइन उपलब्ध कराने की तैयारी

केले के तने से रेशे निकालकर कृषकों ने गमछा जैकेट सारी का निर्माण यूट्यूब के मदद से सफलतापूर्वक तैयार कर लिया है;

Update: 2018-05-17 12:59 GMT

भोपाल में आयोजित कार्यक्रम में कृषि वैज्ञानिक भेट करेंगे आज 15 सदस्यीय केला अनुसंधान टीम का सफल प्रयोग
जांजगीर। मनुष्य के जीवन में जन्म से मृत्यु पर्यन्त काम आने वाली केला अर्थात केले के तने से रेशे निकालकर जिले के बहेराडीह, कोसमंदा व सिवनी के 15 सदस्यीय केला अनुसंधान टीम के कृषकों ने गमछा जैकेट सारी का निर्माण यूट्यूब के मदद से सफलतापूर्वक तैयार कर लिया है।

केला रेशा से तैयार गमछा व जैकेट से 16 मई को भोपाल में केंद्रीय मंत्री समेत सीएम शिवराज सिंह चौहान को कृषि विज्ञान केन्द्र के समन्वयक के डी महंत द्वारा अनुसंधान टीम की ओर से भेंट करेंगे। वहीं कृषि वैज्ञानिकों की सलाह पर इसकी ऑन लाईन शॉपिंग की भी तैयारी किसानों की ओर से की जा रही है।

इस से पहले 17 मार्च को दिल्ली में राष्ट्रीय कार्यक्रम में पीएम नरेंद्र मोदी को  कृषकों की ओर से वे भेट कर चुके हैं। अब प्रदेश स्तर का केला अनुसंधान केन्द्र की स्थापना चांपा से लगे कृषि विज्ञान केंद्र के गोद ग्राम बहेराडीह  में शीघ्र होगी।

कृषि विभाग की ओर से इसके लिए टीम को  प्रशिक्षण, भ्रमण, मशीन भी दिए जाने की पहल की जा रही है। वहीं केले के तने से निकले रेशे से तैयार कपड़े को  देखने बहेराडीह पहुंचे कैनेडा के युवा वैज्ञानिक पेट्रिक कलविन ने बड़े मात्रा में  केला कपड़ा की मांग की है।

वहीं कृषि विभाग केवीके एग्रीकलचर कालेज के मार्गदर्शन पर इसे आन लाइन शापिंग करने की तैयारी की जा रही है। केवीके के जिला समन्वयक महंत ने कहा कि मध्य प्रदेश के भोपाल में आयोजित कृषि वैज्ञानिकों के राष्ट्रीय कार्यशाला में जिले के बहेराडीह कोस मंदा सिवनी के कृषकों की 15 सदस्यीय टीम मिलकर केले के रेशे से तैयार कपड़े की जैकेट और गमछा का 16 मई को समापन समारोह के दौरान यहां के सीएम शिवराज सिंह चौहान को भेंट करेंगे।

इस से पूर्व 14  मई को केंद्रीय पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर को केला अनुसंधान टीम बहेराडीह  के 15 सदस्यीय टीम के कृषकों की ओर से भेंट किया गया है। 

पीएम मोदी को केले के रेशे से तैयार कपड़ा किया जा चुका है भेंट 
महंत ने कहा कि इसी तरह 17 मार्च को दिल्ली: मे आयोजित राष्ट्रीय कृषि मेला में आयोजित स्टाल तथा सभागार में पीएम नरेंद्र मोदी का भी उक्त कपड़े से स्वागत किया गया है। इस दौरान पीएम मोदी ने छत्तीसगढ़ के जांजगीर चांपा जिले के ऐसे नवाचारी कृषक अनुसंधान टीम को हरसंभव मदद शासन प्रशासन की ओर से आश्वासन दिया था।

उप संचालक कृषि ललित मोहन भगत ने कहा कि 27 मई को  सीएम डॉ रमन सिंह  का जिले में आगमन हो रही है। इस दौरान यहां के किसानों द्वारा केले के पेड़ से तैयार कपड़ा  जैकेट और गमछा भेट करेंगे और कृषि विभाग के माध्यम से कृषि विज्ञान केंद्र के गोद ग्राम बहेराडीह में प्रदेश स्तरीय केला अनुसंधान केन्द्र खोलने का प्रस्ताव रखेंगे। 

भगत ने कहा कि इसे व्यवसाय को बढ़ाने कृषि विभाग द्वारा कलेक्टर के मार्गदर्शन में हर संभव मदद किया जायेगा।

Tags:    

Similar News