निष्पक्ष मतदान के लिए शिवपुरी जिले में तैयारियां

निर्वाचन आयोग के निर्देश पर विधानसभा चुनावों के दौरान पारदर्शी एवं निष्पक्ष रूप से मतदान संपन्न कराने के लिए शिवपुरी जिले के पांचाें विधानसभा क्षेत्रों के लिए कम्युनिकेश प्लान टीमों का गठन किया गया;

Update: 2018-10-13 12:21 GMT

शिवपुरी। निर्वाचन आयोग के निर्देश पर विधानसभा चुनावों के दौरान पारदर्शी एवं निष्पक्ष रूप से मतदान संपन्न कराने के लिए शिवपुरी जिले के पांचाें विधानसभा क्षेत्रों के लिए कम्युनिकेश प्लान टीमों का गठन किया गया है। 

जिला निर्वाचन अधिकारी एवं कलेक्टर शिल्पा गुप्ता के निर्देश पर इसके साथ ही 153 मतदान केंद्रों पर 'लाइव वेबकास्टिंग' की जाएगी। 122 मतदान केंद्रों पर वीडियोग्राफी की जाएगी और 124 मतदान केंद्रों पर सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएंगे।

जिला निर्वाचन कार्यालय की ओर से दी गई जानकारी में बताया गया है कि कम्युनिकेशन प्लान के दल मतदान होने के तीन दिन पहले से विभिन्न प्रकार की जानकारियां जिला निर्वाचन अधिकारी के माध्यम से मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी भोपाल को भेजेंगे। वहीं मतदान संपन्न होने तक यह दल सभी प्रकार की जानकारियां भेजते रहेंगे।

 जिले में 527 मतदान केंद्र हैं, जिनमें से 406 मतदान केंद्र 'क्रिटिकल' श्रेणी में आते हैं। जिले में 11 लाख 33 हजार 836 मतदाता हैं और वे आगामी विधानसभा चुनाव के लिए 28 नवंबर को मतदान कर सकेंगे।
 

Tags:    

Similar News