पीएम मोदी के दिल्ली लौटने पर भव्‍य स्‍वागत की तैयारी, जेपी नड्डा सहित पार्टी के कई दिग्गज पहुंचे एयरपोर्ट

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दिल्ली आगमन पर उनकी सफल विदेश यात्रा और चंद्रयान-3 की लैंडिंग की ऐतिहासिक उपलब्धि को लेकर भाजपा ने उनके स्वागत की भव्य तैयारी की है।;

Update: 2023-08-26 12:33 GMT

नई दिल्ली । प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दिल्ली आगमन पर उनकी सफल विदेश यात्रा और चंद्रयान-3 की लैंडिंग की ऐतिहासिक उपलब्धि को लेकर भाजपा ने उनके स्वागत की भव्य तैयारी की है।

भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा सहित पार्टी के कई दिग्गज नेता प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का स्वागत करने के लिए एयरपोर्ट पहुंच गए हैं। कार्यकर्ताओं और आम जनता की भीड़ भी उनका स्वागत करने के लिए एयरपोर्ट के बाहर खड़ी है।

बताया जा रहा है कि, प्रधानमंत्री मोदी एयरपोर्ट के बाहर मौजूद लोगों को संबोधित करेंगे और थोड़ी दूर तक रोड शो भी करेंगे। गौरतलब है कि दक्षिण अफ्रीका में आयोजित ब्रिक्स शिखर सम्मेलन और ग्रीस दौरे से भारत वापस लौटे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को सबसे पहले बेंगलुरु के इसरो कमांड सेंटर पहुंचकर वैज्ञानिकों को बधाई दी और उन्हें संबोधित किया।

Tags:    

Similar News