पद्मावती पर राजस्थान में भी रोक लगाने की तैयारी
मध्यप्रदेश के बाद राजस्थान में भी विवादित फिल्म पद्मावती पर रोक लगाने की तैयारी की जा रही हैं;
By : एजेंसी
Update: 2017-11-20 22:51 GMT
जयपुर। मध्यप्रदेश के बाद राजस्थान में भी विवादित फिल्म पद्मावती पर रोक लगाने की तैयारी की जा रही हैं।
गृह मंत्री गुलाब चंद कटारिया की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में फिल्म पर रोक लगाने पर विचार विमर्श किया गया और अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे इस बारे में कानून का प्रावधान बताए।
श्री कटारिया ने बताया कि फिल्म सेंसर बोर्ड ने फिल्म प्रदर्शित करने का प्रमाणपत्र भी नहीं दिया हैं ऐसी स्थिति में सरकार के पास फिल्म पर रोक लगाने के लिए कानून प्रावधान काे देखते हुए अधिकारियों को निर्देश दिए।
उन्होंने कहा कि कानूनी राय आने के बाद ही इस बारे में कोई निर्णय लिया जाएगा।