जेएनयू में चल रही योग दिवस की तैयारी

जवाहर लाल नेहरू यूनिवर्सिटी (जेएनयू) में अंतरराष्टï्रीय योग दिवस की तैयारियां शुरू हैं......;

Update: 2017-06-18 16:30 GMT

नई दिल्ली। जवाहर लाल नेहरू यूनिवर्सिटी (जेएनयू) में अंतरराष्टï्रीय योग दिवस की तैयारियां शुरू हैं। 17 से 20 जून तक योग दिवस के उपलक्ष्य में योग कि कक्षाएं चलाई जा रही हैं। योग दिवस के अवसर पर जेएनयू के कन्वेंशन सेंटर में सुबह छह बजे से आठ बजे तक योगाभ्यास कराया जा रहा है।

जेएनयू परिसर में अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर किये जा रहे इस कार्यक्रम में रोज एक योग शिक्षक उपस्थित रहेंगे।

इस पूरे कार्यक्रम को अलग-अलग सेशंस में बांटा गया है। जिसमें योगाभ्यास करवाने से लेकर योग से जुड़े फायदे को भी छात्रों को बताया जाएगा। कार्यक्रम में योग से जुड़े सवालों के जवाब देने के लिए आयुष मंत्रालय से कुछ जानकार लोग उपस्थित रहेंगे। इसके पहले, जेएनयू में शुक्रवार को आयोजित हुई विद्वत परिषद (एसी) बैठक में योग पाठ्यक्रम को मंजूरी मिल गई। 

Tags:    

Similar News