अनंत सिंह के खिलाफ लुकआउट नोटिस की तैयारी

निर्दलीय विधायक अनंत के बाढ़ अनुमंडल के लदमा गांव स्थित पैतृक आवास से 2दिन पूर्व प्रतिबंधित AK47 राइफल एवं ग्रेनेड बरामदगी मामले में उनकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस लुकआउट नोटिस जारी करने की तैयारी में है;

Update: 2019-08-19 02:30 GMT

पटना। बिहार में माेकामा से निर्दलीय विधायक अनंत सिंह के बाढ़ अनुमंडल के लदमा गांव स्थित पैतृक आवास से दो दिन पूर्व प्रतिबंधित एके-47 राइफल एवं ग्रेनेड बरामदगी मामले में उनकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस लुकआउट नोटिस जारी करने की तैयारी में है।

पटना के पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) के. के. मिश्रा ने आज यहां बताया कि विधायक श्री सिंह के पैतृक आवास से प्रतिबंधित हथियार के साथ ही ग्रेनेड की बरामदगी के बाद से वह फरार हैं। उनके पटना के एक, माल रोड स्थित सरकारी आवास पर पुलिस ने कल देर रात छापेमारी की थी। विधायक श्री सिंह कल दिनभर अपने आवास पर ही थे लेकिन पुलिस के पहुंचने की भनक मिलते ही वह फरार हो गए।

श्री मिश्रा ने बताया कि विधायक की गिरफ्तारी के लिए लुकआउट नोटिस जारी करने की प्रक्रिया चल रही है। लुकआउट नोटिस मिलते ही सभी आव्रजन चेकपोस्ट को सूचना दे दी जाएगी, जिससे कि वह बिहार के साथ ही देश के बाहर न भाग सकें। इसके अलावा सभी संभावित ठिकानों पर पुलिस लगातार नजर रख रही है।

Full View

Tags:    

Similar News