15 अगस्त की तैयारी तेज, दिल्ली पुलिस ने जारी किया ट्रैफिक रूट

दिल्ली में स्वतंत्रता दिवस को लेकर तैयारियां तेज हो गई है। कोरोना संक्रमण के बीच इस बार 13 और 15 अगस्त के कार्यक्रम को लेकर दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने बुधवार को एक एडवाइजरी जारी की है;

Update: 2021-08-12 10:00 GMT

नई दिल्ली। दिल्ली में स्वतंत्रता दिवस को लेकर तैयारियां तेज हो गई है। कोरोना संक्रमण के बीच इस बार 13 और 15 अगस्त के कार्यक्रम को लेकर दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने बुधवार को एक एडवाइजरी जारी की है। इसके तहत लाल किले पर होने वाले कार्यक्रम को लेकर ट्रैफिक व्यवस्था में बदलाव किया गया है।

ज्वाइंट सीपी संजय कुमार के मुताबिक स्वतंत्रता दिवस के दिन लाल किले के आसपास के मार्गों को सुबह 4:00 से 10:00 बजे तक सामान्य ट्रैफिक के लिए बंद रखा जाएगा। इस दौरान प्रतिबंधित मार्गों पर आमंत्रित लोगों के वाहन ही जाने की अनुमति होगी। इसके साथ ही 13 अगस्त को फुल ड्रेस रिहर्सल कार्यक्रम के दौरान भी यह व्यवस्था लागू रहेगी।

Full View

Tags:    

Similar News