प्रीमियर लीग : मैनचेस्टर सिटी ने कार्डिफ को 5-1 से मात दी

मौजूदा चैम्पियन मैनचेस्टर सिटी ने यहां इंग्लिश प्रीमियर लीग (ईपीएल) के छठे दौर के मुकाबले में कार्डिफ सिटी को 5-0 से कारारी शिकस्त दी;

Update: 2018-09-23 16:59 GMT

कार्डिफ। मौजूदा चैम्पियन मैनचेस्टर सिटी ने यहां इंग्लिश प्रीमियर लीग (ईपीएल) के छठे दौर के मुकाबले में कार्डिफ सिटी को 5-0 से कारारी शिकस्त दी। बीबीसी के अनुसार, कार्डिफ सिटी स्टेडियम में खेले गए इस मैच में मेहमान टीम के लिए फारवर्ड रियाद महारेज ने दो गोल किए। इस जीत के बाद मैनचेस्टर सिटी तालिका में 16 अंकों के साथ दूसरे पायदान पर पहुंच गया है। 

मैच का पहला गोल अर्जेटीना के स्ट्राइकर सर्जिया अगुएरो ने 32वें मिनट में किया। यह सिटी के लिए अगुएरो को 300वां मैच था। 

इसके दो मिनट बाद ही पुर्तगाल के बर्नाडो सिल्वा ने गोल दागकर स्कोर 2-0 कर दिया। पहला समाप्त होने से पहले 44वें मिनट में मिडफील्डर ने गोल करके मेहमान टीम को तीन गोल की बढ़त दिला दी। 

मैनचेस्टर सिटी ने दूसरे हाफ में भी आक्रामक रवैया अपनाया और मेजबान टीम के डिफेंस को लगातार दबाव में डाले रखा। 67वें मिनट में महारेज ने मैच का अपना पहला गोल दागा। 

मैच समाप्त होने से पहले 89वें मिनट में महारेज ने अपना दूसरा गोल करते हुए मेहमान टीम की जीत सुनिश्चित कर दी। 

Tags:    

Similar News