'गर्भवती महिलाओं व बच्चों की जान से खिलवाड़'

जिला अस्पताल सहित अन्य सरकारी अस्पतालों में गर्भवती महिलाओं के पोषण आहार में गड़बड़ी कर उनके स्वास्थ्य से खिलवाड़ करने का आरोप लगाया;

Update: 2017-10-27 13:00 GMT

जिला अस्पताल में पोषण आहार में गड़बड़ी पर युवक कांग्रेस ने की कार्रवाई की मांग

बिलासपुर।  जिला अस्पताल सहित अन्य सरकारी अस्पतालों में गर्भवती महिलाओं के पोषण आहार में गड़बड़ी कर उनके स्वास्थ्य से खिलवाड़ करने का आरोप युवक कांग्रेस ने स्वास्थ्य विभाग पर लगाते हुए जिला प्रशासन को ज्ञापन सौंपकर दोषियों पर कार्रवाई की मांग की है।

जिला अस्पताल में गर्भवती महिलाओं व कुपोषित बच्चों को पर्याप्त मात्रा में पोषक आहार नहीं दिया जा रहा है। युवक कांग्रेस के प्रदेश सचिव जावेदन मेमन, शहर अध्यक्ष शिवा नायडू ने कहा कि कुपोषण एवं गर्भवती महिलाओं को पर्याप्त मात्रा में पोषक आहार नहीं मिल रहा है इसके लिए स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी व ठेकेदार जिम्मेदार है। ऐसे लापरवाह अधिकारियों पर तत्काल कार्रवाई की जाए तथा टेंडर निरस्त करने की मांग की है। 

जावेदन मेमन ने यह भी कहा कि जिले में गर्भवती महिलाओं के लिए प्रत्येक गांव में शहर के प्रत्येक वार्डों में स्वास्थ्य विभाग द्वारा शिविर लगाकर वरिष्ठ चिकित्सकों द्वारा स्वास्थ्य परीक्षण किया जाना चाहिए। जिले में कितने कुपोषित बच्चे हैं इसकी जानकारी उपलब्ध कराई जानी चाहिए। जिला अस्पताल में गर्भवती महिलाओं एवं कुपोषित बच्चों के भोजन की तत्काल जांच की जाए। गर्भवती आदिवासियों क्षेत्रों में बच्चे कुपोषण के शिकार है। गांव-गांव में केंद्र सरकार की योजना पर अमल नहीं हो रहा है। रास्ते में ही प्रसव के दौरान बच्चों की मौत हो रही है। गांव में महिलाओं के पोषक आहार एवं उनके देखभाल के लिए मितानिनों को निर्देश दिया जाए। शहरी क्षेत्र में कुपोषित बच्चों के स्वास्थ्य में सुधार एवं पोषक आहार उपलब्ध कराने के लिए जनप्रतिनिधियों के साथ स्वास्थ्य विभाग जनजागरण अभियान चलाए। आज ज्ञापन सौंपने वालों में शिवा नायडू, आशीष गोयल, ऋषि कश्यप, आशिक जावेद,प्रखर सोनी, विनय वैद्य, विक्की खान, वरूण कश्यप, नवीन गोयल, लक्ष्मी साहू, शिव यादव, अक्षय नवरंग, शब्बू, कृष्णा श्रीवास, मोहित सलूजा, मुन्ना खान, शबाब अली के अलावा अनेक युवा नेता मौजूद थे। युकां नेताओं ने इस मामले में कार्रवाई नहीं होने पर बड़े मामले में कार्रवाई नहीं होने पर बड़े आंदोलन की चेतावनी दी है।

Tags:    

Similar News