आईयूएसटी की पूर्व निर्धारित परीक्षाएं पोस्टपोर्ण

जम्मू कश्मीर की इस्लामिक यूनिवर्सिटी ऑफ साइंस एंड टेक्नोलॉजी (आईयूएसटी) में आज सभी पूर्व निर्धारित परीक्षाओं को मुल्तवी कर दिया गया।;

Update: 2018-03-17 11:27 GMT

श्रीनगर।  जम्मू कश्मीर की इस्लामिक यूनिवर्सिटी ऑफ साइंस एंड टेक्नोलॉजी (आईयूएसटी) में आज सभी पूर्व निर्धारित परीक्षाओं को मुल्तवी कर दिया गया।

श्रीनगर के बाहरी इलाके में कल सुरक्षाबलों के साथ मुठभेड़ में दो आतंकवादियों की मौत के बाद एहतियातन यह कदम उठाया गया है।

आधिकारिक सूत्रों ने कहा, दक्षिण कश्मीर के पुलवामा जिले के अवंतिपुरा में विश्वविद्यालय परिसर में आज आयोजित होने वाली सभी परीक्षाओं को मुल्तवी कर दिया गया है। इससे पहले कल आयोजित होने वाली सभी परीक्षाओं को भी मुल्तवी कर दिया गया था। 

उन्होंने कहा कि मुल्तवी की गयी सभी परिक्षाओं की नयी तारीखों की घोषणा जल्द की जाएगी। आईयूएसटी ने पिछले दो सप्ताह में दक्षिण कश्मीर में अशांति होने से कई परीक्षाएं मुल्तवी कर चुका है। 
 

Tags:    

Similar News