प्रयागराज में श्रद्धालुओं से भरी नाव संगम में पलटी, कोई हताहत नहीं
कुंभ तीर्थयात्रियों से भरी एक नौका आज यहां गंगा नदी में डूब गई, लेकिन किसी के हताहत होने की खबर नहीं;
By : एजेंसी
Update: 2019-02-02 13:37 GMT
प्रयागराज। कुंभ तीर्थयात्रियों से भरी एक नौका आज यहां गंगा नदी में डूब गई, लेकिन किसी के हताहत होने की खबर नहीं है। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी। अपर मुख्य सचिव (सूचना) अवनीश कुमार अवस्थी ने कहा कि उथले पानी की वजह से नौका नदी के तल में फंस गई और पलट गई, जिस वजह से यह हादसा हुआ।
तीर्थयात्रियों को राष्ट्रीय आपदा मोचन बल (एनडीआरएफ) के कर्मियों द्वारा बचाया गया।