गोरखपुर से सांसद प्रवीण निषाद ने किया जिन्ना का समर्थन
समाजवादी पार्टी के गोरखपुर से सांसद प्रवीण निषाद ने योगी के मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य के सुर में सुर मिलाते हुए जिन्ना का समर्थन किया है तो वहीं यूपी के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने जिन्ना को द;
नई दिल्ली। समाजवादी पार्टी के गोरखपुर से सांसद प्रवीण निषाद ने योगी के मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य के सुर में सुर मिलाते हुए जिन्ना का समर्थन किया है तो वहीं यूपी के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने जिन्ना को देश का दुश्मन बताया है।
अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी में पाकिस्तान के संस्थापक मोहम्मद अली जिन्ना की तस्वीर को लेकर विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है..इस मामले में गोरखपुर से नए नवेले सांसद और समाजवादी पार्टी के नेता प्रवीण निषाद भी कूद पड़े हैं..निषाद ने भी योगी के मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य की हां में हां मिलाते हुए कहा कि आज़ादी दिलाने में जितना योगदान महात्मा गांधी और जवाहर लाल नेहरू का था..उतना ही मोहम्मद अली जिन्ना का भी योगदान था...उन्होंने आरोप लगाया कि बीजेपी इस मामले पर राजनीति कर रही हैजो कि गलत है।
मुस्लिम कार्ड खेलते हुए प्रवीण निषाद ने कहा कि मुस्लिम भाई भी इस देश के निवासी हैं। स्वतंत्रता की लड़ाई में हिंदू धर्म के लोगों ने जितना साथ दिया है। मुस्लिम समुदाय के लोग भी आगे आ रहे थे।
सपा सांसद के वार के बाद यूपी के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने भी इस पर अपनी प्रतिक्रिया दी और उन्होंने कहा कि मोहम्मद अली जिन्ना देश के दुश्मन हैं और दुश्मनों के लिए यहां किसी के दिल में कोई जगह नहीं है और न ही कभी होगी।