चीन में मनाया गया प्रवासी भारतीय दिवस
चीन की राजधानी पेइचिंग में स्थित भारतीय दूतावास ने स्वामी विवेकानंद सांस्कृतिक केंद्र में 16वां प्रवासी भारतीय दिवस मनाया
बीजिंग। चीन की राजधानी पेइचिंग में स्थित भारतीय दूतावास ने स्वामी विवेकानंद सांस्कृतिक केंद्र में 16वां प्रवासी भारतीय दिवस मनाया। भारी संख्या में प्रवासी भारतीयों ने इस दौरान हुए कार्यक्रमों में उत्साहपूर्वक भाग लिया। इस दिवस को मनाने का उद्देश्य प्रवासी भारतीयों की भारत के प्रति सोच, उनकी भावनाओं की अभिव्यक्ति के साथ ही उनकी अपने देशवासियों के साथ सकारात्मक बातचीत के लिए एक मंच उपलब्ध कराना है। इसकी शुरुआत साल 2003 में भारत के पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी ने की थी।
प्रवासी भारतीय दिवस मनाये जाने के अवसर पर भारतीय राजदूत विक्रम मिस्री ने प्रवासी भारतीयों को संबोधित किया और विदेशी भूमि में देश की छवि को आगे बढ़ाने में समुदाय द्वारा निभाई गई महत्वपूर्ण भूमिका पर चर्चा की।
पेइचिंग में प्रवासी भारतीय समुदाय के विभिन्न समुदायों के प्रतिनिधियों ने उनके द्वारा साल भर संचालित गतिविधियों पर खास प्रस्तुति दी। भारतीय समुदाय की अध्यक्षा प्राची गुप्ता, पेइचिंग में बंगाली समुदाय से अघ्र्या मित्रा, मराठी समुदाय से डॉ. वृषाली कोल्टे, सिख समुदाय से हरप्रीत सिंह पुरी, पेइचिंग तमिल संगम से वलियाप्पन, और चाइना तेलुगु संघ से तेजस्वरा राय ने वहां उपस्थित प्रवासी भारतीयों के समक्ष अपने विचार प्रस्तुत किए।
इसके अलावा, एक सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन हुआ, जिसमें गुरुकुल के बच्चों ने देशभक्ति गीत 'नन्हा मुन्ना राही हूं' गाया और स्वामी विवेकानंद सांस्कृतिक केंद्र द्वारा एक नृत्य प्रदर्शन हुआ।
भारतीय दूतावास ने भारत और चीन के बीच राजनयिक संबंधों की स्थापना की 70वीं वर्षगांठ के लिए एक लोगो डिजाइन प्रतियोगिता की भी घोषणा की। दूतावास ने प्रवासी भारतीय केंद्र, नई दिल्ली से प्रवासी भारतीय दिवस समारोह की लाइव स्ट्रीमिंग भी आयोजित की, जहां भारत के विदेश मंत्री डॉ. एस जयशंकर ने पूरी दुनिया में प्रवासी भारतीयों को संबोधित किया।