प्रतापगढ़: सड़क दुर्घटना में मोटरसाइकिल सवार चाचा-भतीजे की मृत्यु
उत्तर प्रदेश में प्रतापगढ़ के लालगंज क्षेत्र में लखनऊ-वाराणसी राष्ट्रीय राजमार्ग पर हुई सड़क दुर्घटना में मोटरसाइकिल सवार दो युवकों की मृत्यु हो गई। मृतक रिश्ते में चाचा-भतीजे थे;
By : एजेंसी
Update: 2018-01-03 11:03 GMT
प्रतापगढ़। उत्तर प्रदेश में प्रतापगढ़ के लालगंज क्षेत्र में लखनऊ-वाराणसी राष्ट्रीय राजमार्ग पर हुई सड़क दुर्घटना में मोटरसाइकिल सवार दो युवकों की मृत्यु हो गई। मृतक रिश्ते में चाचा-भतीजे थे।
पुलिस सूत्रों ने आज यहां बताया कि कोतवाली लालगंज के मिसिर पुर चौराहे के पास कल रात लखनऊ-वाराणसी राष्ट्रीय राजमार्ग पर तेज रफ्तार ट्रक नेे मोटरसाइकिल को टक्कर मार दी। हादसे में मोटरसाइकिल सवार दोनों युवकों की मृत्यु हो गई।
मृतकों की पहचान इसी क्षेत्र के खरगपुर पण्डित का पुरवा निवासी 30 वर्षीय बपयी और उसके भतीजे आकाश (22) के रूप में की गयी है हादसे के बाद चालक ट्रक छोड़कर फरार हो गया। पुलिस उसकी तलाश कर रही है।