प्रतापगढ़: दो दिन से लापता युवक का मिला शव

उत्तर प्रदेश में प्रतापगढ़ के अंतू क्षेत्र में पिछले दो दिन से लापता एक युवक का शव आज मिलने से सनसनी फैल गयी;

Update: 2017-12-11 17:40 GMT

प्रतापगढ़।  उत्तर प्रदेश में प्रतापगढ़ के अंतू क्षेत्र में पिछले दो दिन से लापता एक युवक का शव आज मिलने से सनसनी फैल गयी। पुलिस सूत्रों के अनुसार पूरेबंशी गांव निवासी आशीष मिश्रा(25) पिछले दो दिन से गायब था।

परिजनों ने उसकी काफी तलाश की और नहीं मिलने पर गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करायी थी। आज उसका शव गांव के पास बाग में पड़ा मिला। उसके शरीर पर गोली लगने के निशान पाये गये है।

इससे लगता है कि उसकी गोली मारकर हत्या करने के बाद शव को बाग में फेंक दिया गया है। पुलिस ने मृतक के चाचा की तहरीर पर अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है।


Full View

Tags:    

Similar News