प्रतापगढ़ : कलेक्ट्रेट परिसर स्थित रजिस्ट्री कार्यालय में दो लाख की चोरी
उत्तर प्रदेश में प्रतापगढ़ शहर कोतवाली क्षेत्र में कलेक्ट्रेट परिसर में स्थित रजिस्ट्री कार्यालय का शटर काटकर चोर दो लाख 33 हजार रुपया और अन्य सामान चोरी करके ले गये;
By : एजेंसी
Update: 2017-12-30 14:25 GMT
प्रतापगढ़ । उत्तर प्रदेश में प्रतापगढ़ शहर कोतवाली क्षेत्र में कलेक्ट्रेट परिसर में स्थित रजिस्ट्री कार्यालय का शटर काटकर चोर दो लाख 33 हजार रुपया और अन्य सामान चोरी करके ले गये।
सब रजिस्ट्रार यादुवेन्द्र द्विवेदी ने आज इस बात की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि कलेक्ट्रेट परिसर में जिलाधिकारी कार्यालय में कोषागार के बगल में स्थित रजिस्ट्री कार्यालय का शटर और दरवाजा काट कर चोर वहां रखी दो लाख 33 हजार रुपये की नगदी के अलावा एक लैपटाप, सरकारी रसीदें और कुछ जरूरी कागजात चोरी करके फरार हो गये।
उन्होंने बताया कि घटना की जानकारी आज आफिस खुलने के समय हुयी।उन्होंने बताया कि चोरी स्थल के निकट ही पुलिस चौकी भी है। इस सिलसिले में मामला दर्ज करा दिया गया है।पुलिस छानबीन कर रही है।