प्रतापगढ़ पुलिस ने किए दो इनामी फरार बदमाश गिरफ्तार

उत्तर प्रदेश की प्रतापगढ़ जिला पुलिस ने अन्तू क्षेत्र से रविवार को 25-25 हजार रुपये के इनामी बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया;

Update: 2019-09-01 22:25 GMT

प्रतापगढ़। उत्तर प्रदेश की प्रतापगढ़ जिला पुलिस ने अन्तू क्षेत्र से रविवार को 25-25 हजार रुपये के इनामी बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया।

पुलिस अधीक्षके अभिषेक सिंह ने यहां यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि अन्तू थाने की पुलिस और क्राइम ब्रान्च की टीम ने संयुक्त रुप से कार्रवाई करते हुए सूचना के आधार पर आज रामगढ़ तिराहा के पास घेराबंदी कर दो इनामी बदमाशों शकील और अमजद खां को गिरफ्तार किया गया।

उन्होंने बताया कि गिरफ्तार बदमाश शातिर किस्म के अपराधी हैं, जिनके विरूद्ध जिले के विभिन्न थानों में लूट, हत्या का प्रयास, गैंगेस्टर एक्ट आदि के कई अभियोग पंजीकृत हैं। दोनों बदमाश गैंगेस्टर एक्ट के मामले में वांछित चल रहे थे, जिनकी गिरफ्तारी पर 25-25 हजार का पुरस्कार घोषित था। गिरफ्तार बदमाशों को जेल भेज दिया गया है।

Full View

Tags:    

Similar News