प्रशांत किशोर का क्या है सियासी प्लान!

अगले साल देश के 5 राज्यों में होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए मतदान होगा...इसके लिए राजनीतिक दलों ने अपनी कमर कस ली है... कई लोगों की निगाहें इस बार रणनीतिकार प्रशांत किशोर पर बनी हुई हैं...मगर पीके ने चुनावी समर के बीच ऐसा फैसला ले लिया है...जिसने सभी दलों को हैरत में डाल दिया है...साथ ही उनके सियासी भविष्य को लेकर भी सवाल उठने लगे हैं...;

Update: 2021-09-03 16:49 GMT

चुनावी रणनीतिकार प्रशांत किशोर का क्या है प्लान...क्या कांग्रेस में होंगे शामिल...क्या पांच राज्यों में दिखाएंगे सक्रियता...या फिर अबकी बार पीके नहीं लगाएंगे किसकी नैया पार...ये सवाल सियासी गलियारों में इसीलिए उठाए जा रहे हैं, क्योंकि जहां एक तरफ साल 2022 में होने वाले आगामी विधानसभा चुनावों के लिए पार्टियों ने कमर कस ली है, तो वहीं चुनावी रणनीतिकार प्रशांत किशोर चुनाव से दूर रहने और अपने अध्ययन अवकाश को बढ़ाने का फैसला ले सकते हैं...दरअसल पश्चिम बंगाल में टीएमसी की जीत में अहम भूमिका निभाने वाले प्रशांत किशोर ब्रेक पर चल रहे हैं और वो आने वाले चुनावों से खुद को दूर रख सकते हैं... प्रशांत किशोर के करीबी सूत्रों ने बताया कि उन्होंने ब्रेक लेने का फैसला किया है और अगले साल मार्च से पहले कोई असाइनमेंट नहीं लेंगे... सूत्रों ने कहा कि वो अगले साल तक किसी भी पार्टी में अंदर या बाहर से कोई भूमिका नहीं निभाएंगे... पीके ने ऐलान किया था कि वो जो काम करते आ रहे हैंअब वो नहीं करेंगे... यानी प्रशांत किशोर के किसी पार्टी के लिए रणनीति बनाने की संभावनाएं नहीं हैं...पिछले कुछ समय में प्रशांत किशोर के कांग्रेस में शामिल होने की अटकलें लगाई जाती रही हैंलेकिन अब तक इस पर कोई भी फैसला नहीं हो सका है और महज अटकलें ही बनी हुई हैं...मगर खबर आ रही है कि प्रशांत किशोर उत्तर प्रदेश समेत पांच राज्यों में होने वाले विधानसभा चुनाव में कोई भूमिका निभाने के इच्छुक नहीं हैं...वहीं सूत्रों का कहना है कि उनका ये ब्रेक मार्च 2022 के बाद भी आगे जारी रहेगा या नहींये तय नहीं है...पीके को आखिरी बार पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव में सक्रिय होते हुए देखा गया था...इस साल मई में हुए पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव में तृणमूल कांग्रेस को बड़ी जीत दिलाने में प्रशांत किशोर ने अहम भूमिका निभाई थी...लेकिन अब वो चुनाव से दूरी बना रहे हैं.

Tags:    

Similar News