प्रणव ने जेटली के निधन पर गहरा शोक जताया

पूर्व राष्ट्रपति प्रणव मुखर्जी ने पूर्व केंद्रीय वित्त मंत्री अरुण जेटली के असामयिक निधन पर गहरा शोक;

Update: 2019-08-24 16:39 GMT

कोलकाता। पूर्व राष्ट्रपति प्रणव मुखर्जी ने पूर्व केंद्रीय वित्त मंत्री अरुण जेटली के असामयिक निधन पर गहरा शोक व्यक्त किया है। 

श्री मुखर्जी ने अपने सोशल नेटवर्किंग साइट पर जारी शोक संदेश में कहा,“श्री जेटली के असामयिक निधन से गहरा दुख हुआ। ठीक एक दिन पहले उनसे मुलाकात की और उनके शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना की थी।”

पूर्व राष्ट्रपति ने उन्हें कुशाग्र बुद्धि,ज्ञानी और तर्कशील वाला नेता बताते हुए कहा,“श्री जेटली की यादों को भुलाया नहीं जा सकेगा।” उन्होंने श्री जेटली के परिजनों, दोस्तों तथा शुभचिंतकों के प्रति भी गहरी संवेदना भी व्यक्त की है। 

गौरतलब है कि श्री जेटली का आज नई दिल्ली के अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) में निधन हो गया। उन्हें नौ अगस्त को एम्स में भर्ती कराया गया था। 
 

Full View

Tags:    

Similar News