प्रणव मुखर्जी ने वाजपेयी के निधन पर दुख जताया
भारत के पूर्व राष्ट्रपति प्रणव मुखर्जी ने गुरुवार को यहां एम्स में पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के निधन पर 'गहरी संवेदना' प्रकट की;
By : एजेंसी
Update: 2018-08-16 22:01 GMT
नई दिल्ली। भारत के पूर्व राष्ट्रपति प्रणव मुखर्जी ने गुरुवार को यहां एम्स में पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के निधन पर 'गहरी संवेदना' प्रकट की। प्रणव ने उन्हें 'तर्कसंगत आलोचक' और 'लोकतंत्रवादी' कहा।
उन्होंने ट़्वीट कर कहा कि भारत ने अपना महान सपूत खो दिया।
उन्होंने कहा, "श्री अटल बिहारी वाजपेयी के निधन से बेहद दुखी हूं। विपक्ष में एक तर्कसंगत आलोचक और प्रधानमंत्री के रुप में आम सहमति के एक साधक, अटलजी दिल से लोकतांत्रिक थे। उनके जाने से भारत ने अपना महान बेटा खो दिया और एक युग का अंत हो गया। मैं गहरी संवेदना व्यक्त करता हूं।"