प्रणब मुखर्जी पीताम्बरा पीठ में पूजा अर्चना के लिए दतिया पहुंचे

 राष्ट्रपति प्रणव मुखर्जी आज मध्यप्रदेश के दतिया में स्थित प्रसिद्ध धार्मिक स्थल पीताम्बरा पीठ में पूजा अर्चना के लिए पहुंचे;

Update: 2017-06-10 17:07 GMT

  ग्वालियर। राष्ट्रपति प्रणव मुखर्जी आज मध्यप्रदेश के दतिया में स्थित प्रसिद्ध धार्मिक स्थल पीताम्बरा पीठ में पूजा अर्चना के लिए पहुंचे। आधिकारिक सूत्रों के अनुसार दतिया में मध्यप्रदेश के जनसंपर्क मंत्री नरोत्तम मिश्र ने उनकी अगवानी की।

इस मौके पर राजस्थान की मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे और सांसद भागीरथ प्रसाद भी मौजूद थे।राष्ट्रपति मुखर्जी इससे पहले दोपहर डेढ बजे विशेष विमान से ग्वालियर पहुंचे।
यहां मध्यप्रदेश की नगरीय प्रशासन एवं विकास मंत्री माया सिंह ने उनकी अगवानी की।  मुखर्जी यहां से हेलीकाप्टर में सवार होकर दतिया के लिए रवाना हुए।
 

Tags:    

Similar News