चुनाव आयोग के निर्देश पर प्रमोद कुमार बने गुजरात के प्रभारी डीजीपी

चुनाव आयोग के निर्देश पर आज राज्य के वरिष्ठतम पुलिस अधिकारी तथा 1983 बैच के आईपीएस प्रमोद कुमार ने गुजरात के नये इंचार्ज डीजीपी का पदभार ग्रहण कर लिया;

Update: 2017-12-01 17:33 GMT

गांधीनगर।  चुनाव आयोग के निर्देश पर आज राज्य के वरिष्ठतम पुलिस अधिकारी तथा 1983 बैच के आईपीएस प्रमोद कुमार ने आज गुजरात के नये प्रभारी पुलिस महानिदेशक (इंचार्ज डीजीपी) का पदभार ग्रहण कर लिया।

1982 बैच की आईपीएस महिला पुलिस अधिकारी गीता जोहरी के कल सेवानिवृत्त होने से यह पद रिक्त हो गया था। राज्य में विधानसभा चुनाव के चलते आदर्श आचार संहिता के कारण आयोग से इस नियुक्ति की मंजूरी लेनी पड़ी है।

गुजरात के मुख्य निर्वाचन अधिकारी बी बी स्वैन ने यूनीवार्ता को बताया कि गृह विभाग की ओर से तीन वरिष्ठतम अधिकारियों की सूची आयोग को दी गयी थी और इसने आज बिना कोई नाम लिये इनमें से सबसे वरिष्ठ को नियुक्त करने का निर्देश दिया।

इस तरह कुमार जो वर्तमान में नागरिक सुरक्षा विभाग के डीजीपी के पद पर हैं, प्रभारी डीजीपी बन गये है। उनका कार्यकाल अगले साल फरवरी में समाप्त हो रहा है। कल कोई निर्णय नहीं होने के कारण अंतरिम व्यवस्था के तौर पर वरिष्ठ अधिकारी मोहन झा इस कर्तव्य का निर्वहन कर रहे थे।

ज्ञातव्य है कि राज्य में नियमित डीजीपी की नियुक्ति के लिए दी गयी एक अर्जी पर हाई कोर्ट में पांच दिसंबर को सुनवाई होनी है। जौहरी इशरत जहां मुठभेड़ प्रकरण के आरोपी अधिकारी पी पी पांडेय के सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर इस्तीफे के बाद पिछले साल अप्रैल में प्रभारी डीजीपी बनी थीं। पांडे भी प्रभारी डीजीपी ही थे और उन्हें सेवा विस्तार भी दिया गया था।

Tags:    

Similar News