मुख्य सचिव से बदसलूकी के मामले में आप के विधायक प्रकाश जरवाल गिरफ्तार

दिल्ली के मुख्य सचिव अंशू प्रकाश के साथ की गयी कथित बदसलूकी के मामले में आम आदमी पार्टी (आप) के विधायक प्रकाश जरवाल को अंबेडकर नगर में उनके आवास से गिरफ्तार किया गया है;

Update: 2018-02-21 11:26 GMT

नयी दिल्ली।  दिल्ली के मुख्य सचिव अंशू प्रकाश के साथ की गयी कथित बदसलूकी के मामले में आम आदमी पार्टी (आप) के विधायक प्रकाश जरवाल को अंबेडकर नगर में उनके आवास से गिरफ्तार किया गया है।

Aam Aadmi Party (AAP) MLA Prakash Jarwal was arrested by #Delhi Police last night in connection with alleged assault of Delhi Chief Secretary Anshu Prakash (File pic) pic.twitter.com/NFeWzcVnPP

— ANI (@ANI) February 21, 2018


 

#Delhi police detained AAP MLA Prakash Jarwal from his residence in Ambedkar Nagar area & took him to Civil Lines police station for questioning

— ANI (@ANI) February 20, 2018


 

आप के प्रवक्ता सौरभ भारद्वाज ने ट्वीट करके विधायक की गिरफ्तारी की पुष्टि की है। उन्होंने कहा 'दिल्ली पुलिस ने बिना कोई सबूत विधायक को गिरफ्तार किया है। उन आईएएस अफसरों का क्या जो कैमरे में मंत्री को पीटते देखते जा सकते हैं? मंत्री के एफआईआर और वीडियो सबूत के बावजूद गिरफ्तारी नहीं हुई है।'

दो विडियो हैं. एक, जिसमे आप नेताओं की धुनाई हो रही है, संस्कारी BJP कार्यकर्ताओं द्वारा. दूसरा जिसमे अंशु प्रकाश मीटिंग से निकल रहे हैं
दिल्ली पुलिस ने क्यों एक मामले मे कार्रवाई करके गिरफ्तारी तक कर डाली और दूसरे मामले मे खामोश है? बात समझ नहीं आयी @rajnathsingh जी?

— Abhisar Sharma (@abhisar_sharma) February 21, 2018


 

गौरतलब है कि  प्रकाश के साथ मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के आवास पर की गयी बदसलूकी और धक्का मुक्की की शिकायत पर पुलिस ने विभिन्न धाराओं के तहत कल प्राथमिकी दर्ज की थी।  प्रकाश के साथ बदसलूकी के विरोध में भारतीय प्रशासनिक सेवा (आईएएस) संघ ने कल राज
 

Tags:    

Similar News