भाजपा सरकार के कामों को मिल रही चहुंओर सराहना: बृजमोहन
लोकसुराज अभियान के तहत प्रदेश के कृषि मंत्री एवं गरियाबंद जिला प्रभारी मंत्री बृजमोहन अग्रवाल जिले के प्रवास पर रहे;
राजिम/गरियाबंद। लोकसुराज अभियान के तहत प्रदेश के कृषि मंत्री एवं गरियाबंद जिला प्रभारी मंत्री बृजमोहन अग्रवाल जिले के प्रवास पर रहे। वे मैनपुर विकासखंड के वन ग्राम छैलडोंगरी तथा छुरा विकासखंड के ग्राम खड़मा पहुंचे। इस अवसर पर आयोजित समाधान शिविर में लगे विभिन्न विभागों के स्टॉलों का अवलोकन किया तथा शिविर में पहुंचे क्षेत्रवासियों से रूबरू मुलाकात कर उनकी मांगों व समस्याओं को जाना।
इस दौरान बृजमोहन ने कहा कि हम अपनी सरकार द्वारा जनहित किए जा रहे कामों को करीब से देखने और आप जनता की राय लेने आये है। इसके पीछे हमारी सोंच है कि शासन की हर जनहितैषी योजना का शत प्रतिशत क्रियान्वयन हो और छत्तीसगढ़ की जनता उससे लाभ लेकर आगे बढ़े। इन शिविरों में उन्होंने स्वास्थ्य, बिजली, पीएचई, कृषि आदि विभागीय कर्मचारियों और अधिकारियों के हाथों में माइक थमाकर उनसे सार्वजनिक रूप से सवाल जवाब किया।
इस दौरान उन्होंने संबंधित विभागों से जुड़ी समस्याओं के बारे में उपस्थित जनता से भी सवाल किया और जब जनता के बीच से विभागों की समस्याओं व शिकायतों का दौर शुरू हुआ तो श्री अग्रवाल ने उन विभागों को आड़े हाथों लेते हुए अफसरों को काम ठीक से करने के निर्देश दिए अन्यथा कड़ी कार्रवाई के लिए तैयार रहने की बात कही। मंत्री श्री अग्रवाल ने कहा की पिछले 14 वर्षों से छत्तीसगढ़ की जनता भरोसे के साथ भारतीय जनता पार्टी को वोट देते आ रही है। हम कह सकते है कि उनके इस भरोसे में हम खरे उतरे है।
जनता ने केंद्र में भी भारतीय जनता पार्टी को सत्ता में बिठाया है। इससे यह साबित होता है कि छत्तीसगढ़ सहित देश की जनता भारतीय जनता पार्टी की विकासपरक सोंच के साथ खड़ी है।
भाजपा भी जनता की भावनाओं का सम्मान करते हुए उन्ही के मुताबिक प्रदेश व देश के विकास के लिए निष्ठा के साथ काम कर रही है। इस अवसर पर संसदीय सचिव गोवर्धन मांझी, राजिम विधायक संतोष उपाध्याय, जिला भाजपा अध्यक्ष डॉ रामकुमार साहू, पुनीतराम सिन्हा, रिखीराम यादव, अशोक राजपूत, गफ्फू मेमन, रिखीराम यादव, पारस ठाकुर, पन्नालाल धु्रव सहित जनप्रतिनिधिगण, जिले के कलेक्टर, एसपी सहित अन्य अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित थे।