सीएस फाउंडेशन में प्रज्ञान के छात्रों को मिली सफलता

प्रज्ञान पब्लिक स्कूल के पूर्व छात्रों ने कम्पनी सैकेटरी एक्जीक्यूटिव प्रवेष परीक्षा में सफलता हासिल कर विधालय व क्षेत्र का नाम रोषन किया है;

Update: 2022-11-30 04:47 GMT

जेवर। प्रज्ञान पब्लिक स्कूल के पूर्व छात्रों ने कम्पनी सैकेटरी एक्जीक्यूटिव प्रवेष परीक्षा में सफलता हासिल कर विधालय व क्षेत्र का नाम रोषन किया है। मंगलवार को विधालय में छात्रों का स्वागत किया गया तथा उन्हें उज्जवल भविष्य का आर्षीवाद दिया।

विधालय की प्रधानाचार्या दीप्ति षर्मा ने बताया कि विधालय से कक्षा 12 पासआउट करने वाले छात्र सोएब खान, उन्नति जैन व यषिका ने सीएस फाउन्डेषन की प्रवेष परीक्षा में सफलता हासिल कर विधालय व क्षेत्र का नाम रोषन किया है। मंगलवार को तीनों छात्र छात्राओं ने विधालय पहुंचकर अध्यापकों व छात्रों से मुलाकात की। विधालय में उनका जोरदार स्वागत किया गया तथा प्रधानाचार्या दीप्ति षर्मा व प्रबंधक हरीष षर्मा ने उन्हें आर्षीवाद देते हुये उज्ज्वल भविष्य की षुभकामनाऐं दी।

Full View

Tags:    

Similar News