प्रद्युम्न हत्याकांड: सीबीआई ने 11वीं के छात्र को हिरासत में लिया

केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) ने गुरुग्राम के रायन इंटरनेशनल स्कूल में हुए प्रद्युम्न हत्या के मामले में पूछताछ के लिए स्कूल के ही 11वीं के एक छात्र को हिरासत में लिया;

Update: 2017-11-08 11:19 GMT

गुरुग्राम।  केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) ने गुरुग्राम के रायन इंटरनेशनल स्कूल में हुए प्रद्युम्न हत्या के मामले में पूछताछ के लिए स्कूल के ही 11वीं के एक छात्र को हिरासत में लिया है।

रायन इंटरनेशनल स्कूल में दूसरी कक्षा में पढ़ने वाले सात वर्षीय छात्र प्रद्युम्न ठाकुर की आठ सितंबर को गला रेतकर हत्या कर दी गई थी। इस मामले में बस कंडक्टर अशोक समेत तीन लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार किया था। 

हिरासत में लिये गये छात्र से सीबीआई पहले भी कई बार पूछताछ कर चुकी है। इसी छात्र ने ही टॉयलेट के पास स्कूल के माली को सबसे पहले देखा था। सीबीआई की ओर से हालांकि इस मामले में कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है।

गौरतलब है कि इस मामले की जांच के लिए हरियाणा सरकार द्वारा गठित तीन सदस्यीय टीम की रिपोर्ट में स्कूल की कई कमियां सामने आई थी। 

Tags:    

Similar News