प्रद्युम्न के पिता छात्रा के परिजनों से मिले
सेक्टर 52 में इकिशा के परिजनों से शनिवार को प्रद्युम्न के पिता वरूण ठाकुर मिलने पहुंचे;
नोएडा। सेक्टर 52 में इकिशा के परिजनों से शनिवार को प्रद्युम्न के पिता वरूण ठाकुर मिलने पहुंचे। उन्होंने इकिशा के परिजनों को ढांढस बंधाया। उन्हें विश्वास दिलाया कि वह वह सब मिलकर इस लड़ाई को लड़ेंगे।
बता दें कि गुरूग्राम के एक निजी स्कूल में छात्र प्रद्युम्न उर्फ प्रिंस की हत्या कर दी गई थी। इसकी जांच सीबीआई कर रही है। प्रिंस के पिता ने छात्रा के परिजनों को साथ मिलकर कानूनी लड़ाई लड़ने का भरोसा दिया। प्रद्युम्न के पिता शनिवार को अपने एक दोस्त के साथ सेक्टर-52 स्थित छात्रा के घर पहुंचे। वह उनके घर करीब आधे घंटे तक रुके और छात्रा के परिजनों का ढ़ांढ़स बंधाया। उन्होंने कहा मैं इस इस दर्द से गुजर चुका हूं।
छात्रा के साथ नाइंसाफी हुई है। शिक्षिकों के उत्पीड़न के काण छात्रा ने आत्महत्या कर ली। इसके जिम्मेदार स्कूल के शिक्षक हैं। वह इस लड़ाई में छात्रा के परिजनों के साथ हैं। उन्होंने सरकार से सीबीआई जांच कराने व आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई कराने की मांग की। नोएडा पुलिस ने छात्रा की आत्महत्या की जांच को लेकर एल्कॉन स्कूल से जिन बिंदुओं पर जानकारी मांगी गई थी। स्कूल ने शनिवार तक किसी भी बिंदू पर पुलिस को जानकारी नहीं दी है। नोएडा पुलिस ने इसके लिए स्कूल को तीन दिन का समय दिया था। इसके बाद भी स्कूल प्रबंधन ने नोएडा पुलिस को जानकारी उपलब्ध नहीं कराई है।
जांच में नहीं किया सहयोग तो नोटिस किया जाएगा जारी
स्कूल ने किसी भी बंदु पर शनिवार तक कोई जानकारी पुलिस को नहीं दी। इस संबंध में एसपी सिटी अरुण कुमार सिंह का कहना है कि स्कूल से छात्रा जिन दो विषयों में फेल हुई थी, उनकी उत्तर पुस्तिका मांगी गई थी।
फेल होने के अलावा अन्य विषयों की उत्तर पुस्तिका, पिछले तीन साल में हुए परिक्षाओं के विषयवार अंक समेत विभिन्न बिंदुओं पर जानकारी मांगी थी। यदि स्कूल जांच में सहयोग नहीं करता है तो उसे जल्द ही नोटिस जारी किया जाएगा।