प्रद्युम्न हत्याकांड: इंडिया गेट पर नहीं रामलीला मैदान में होगा कैंडल मार्च

गुरुग्राम के रयान इंटरनेशनल स्कूल में प्रद्युम्न की हत्या के विरोध में रविवार शाम पांच बजे इंडिया गेट पर होने वाला कैंडल लाइट मार्च अब रामलीला मैदान में होगा।

Update: 2017-10-29 14:58 GMT

नई दिल्ली।  गुरुग्राम के रयान इंटरनेशनल स्कूल में प्रद्युम्न की हत्या के विरोध में रविवार शाम पांच बजे इंडिया गेट पर होने वाला कैंडल लाइट मार्च अब रामलीला मैदान में होगा। दिल्ली पुलिस के इंडिया गेट पर अनुमति नहीं देने की वजह से अंतिम समय में कैंडल मार्च के स्थान में बदलाव किया गया है।

रयान इंटनेशनल स्कूल के शौचालय में बेदर्दी से मारे गए सात साल के प्रद्युम्न को श्रद्धांजलि देने के लिए कई अभिभावक संघों के सदस्य इसमें हिस्सा ले रहे हैं।

प्रद्युम्न के पिता वरुण सिंह ठाकुर के अनुसार, "यह बहुत दुर्भाग्यपूर्ण है और हम इसकी निंदा करते हैं कि गृह मंत्रालय और दिल्ली पुलिस ने इंडिया गेट पर कैंडल लाइट मार्च की अनुमति देने से इनकार कर दिया और उनका यह प्रयास बच्चों की सुरक्षा को लेकर देशभर में उमड़ी भावनाओं को दबाने का प्रयास है।"इस कैंडल लाइट कार्यक्रम का आयोजन वरुण चंद्र ठाकुर के नवगठित प्रद्युम्न फाउंडेशन द्वारा किया जा रहा है।

Tags:    

Similar News