प्रभात झा का कमलनाथ पर तंज ,मप्र को नहीं चाहिए रोतेला मुख्यमंत्री​​​​​​​

भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के राज्यसभा सदस्य प्रभात झा ने मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ का नाम लिए बगैर आज उनपर बड़ा हमला बोला;

Update: 2019-06-05 18:18 GMT

भोपाल। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के राज्यसभा सदस्य प्रभात झा ने मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ का नाम लिए बगैर आज उनपर बड़ा हमला बोला है। उन्होंने कमलनाथ को रोतेला (रोने वाला) मुख्यमंत्री बताया।

प्रभात झा ने बुधवार को ट्वीट किया, "मध्य प्रदेश को रोतेला मुख्यमंत्री नहीं, बल्कि जनता की समस्याओं को दूर करने वाला और जिनकी वाणी में हनक और खनक हो, वैसा मुख्यमंत्री चाहिए।"

मध्य प्रदेश को रोतेला मुख्यमंत्री नहीं बल्कि जनता की समस्याओं को दूर करने वाला और जिनकी वाणी में हनक और खनक हो उसे मुख्यमंत्री होना चाहिए।    @BJP4India @BJP4MP @ChouhanShivraj @MPRakeshSingh @OfficeOfKNath

— Prabhat Jha (@jhaprabhatbjp) June 5, 2019


 

झा ने राज्य में पानी और बिजली की समस्या को लेकर ट्वीट में कहा, "मध्य प्रदेश के आधे से अधिक जिलों में पानी के लिए हाहाकार है। गांव-गांव में अंधकार छा गया है। बेबस मुख्यमंत्री कमलनाथ जी मोबाइल के रिसीवर को खोलकर अधिकारियों को सुना रहे हैं कि देख लो प्रदेश की क्या हालत है।"

मध्य प्रदेश के आधे से अधिक जिलों में पानी के लिए हाहाकार है। गांव-गांव में अन्धकार छा गया है। बेबस मुख्यमंत्री कमलनाथ जी मोबाइल के रिसीवर को खोलकर अधिकारियों को सुना रहे हैं की देख लो प्रदेश की क्या हालत है।
 @BJP4India @BJP4MP @ChouhanShivraj @MPRakeshSingh @OfficeOfKNath

— Prabhat Jha (@jhaprabhatbjp) June 5, 2019


 

ज्ञात हो कि पिछले एक पखवाड़े से राज्य के कई हिस्सों से बिजली की अघोषित कटौती की शिकायतें आ रही हैं। इतना ही नहीं कई स्थानों पर लोग सड़कों पर उतरे हैं। इंदौर में तो मंगलवार को भाजपा ने प्रदर्शन किया था।

Full View

Tags:    

Similar News