पोक्सो कानून में दया याचिका का प्रावधान खत्म हो: राष्ट्रपति कोविंद
राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद : पाेक्सो एक्ट के तहत दुष्कर्म के दोषियों काे दया याचिका दायर करने का अधिकार नहीं होना चाहिए।;
सिराेही। राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने महिला सुरक्षा पर गंभीर चिंता जताते हुए कहा है कि पाेक्सो एक्ट के तहत दुष्कर्म के दोषियों काे दया याचिका दायर करने का अधिकार नहीं होना चाहिए।
कोविंद ने शुक्रवार को यहां देश में महिलाओं के प्रति बढ़ रही दुष्कर्म की घटनाओं पर गहरी चिंता जताते हुए कहा कि पाेक्सो एक्ट के तहत दुष्कर्म के दोषियों काे दया याचिका दायर करने का अधिकार नहीं होना चाहिए और उन्होंने इसकी समीक्षा करने की जरूरत पर बल दिया।
राष्ट्रपति ने ब्रहमाकुमारी संस्था की तरफ से महिला सशक्तीकरण पर आयोजित दो दिवसीय सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा कि महिलाओं की सुरक्षा की जिम्मेदारी पूरे समाज की है ।
गौरतलब है कि श्री कोविंद का यह बयान ऐसे समय आया है जब हैदराबाद में एक पशु चिकित्सक की दुष्कर्म के बाद जला कर मार डालने और उन्नाव में बलात्कार पीड़िता को दिन दिहाड़े जलाने की घटना से देश में रोष का माहौल बना हुआ है।