पावर वाकिंग मशीन पर कदम रख पैदा की बिजली

 मैक्स बूपा द्वारा सोमवार को सेक्टर-18 स्थित डीएलएफ मॉल में पावर  वाकिंग  मशीन को लांच किया;

Update: 2018-02-13 14:01 GMT

नोएडा।  मैक्स बूपा द्वारा सोमवार को सेक्टर-18 स्थित डीएलएफ मॉल में पावर  वाकिंग  मशीन को लांच किया। मशीन पर लोगों के कदम पड़ने से बिजली पैदा होती है।

कार्यक्रम के दौरान युवाओं ने  पावर वाकिंग मशीन पर कदम रखकर बिजली पैदा की जिसे पोर्टेबल बैट्रियों में स्टोर किया गया। अगले तीन दिनों तक हजारों दिल्ली वासियों के कदमों से उत्पन्न बिजली से जरूरतमंद लोगों की जिन्दगी रौशन की जाएगी।  मैक्स बूपा वॉक फॉर हेल्थ के स्वास्थ्य विशेषज्ञ अभिषेक मिश्रा इस अवसर बताया कि पावर वॉक इंसान की सेहत और उसके पर्यावरण को बेहतर बनाने का बेजोड़ साधन है।

एक घंटे में पावर वॉक से आप 250 कैलोरी एनर्जी बर्न कर सकते हैं और मैक्स बूपा पावर वॉक मशीन पर चलने से बिजली भी पैदा होती है जिसे जरूरतमंद लोगों को बहुत लाभ पहुंचाया जा सकता है।

इससे पहले 4 फरवरी 2018 को बॉलीवुड अगिनेता अक्षय कुमार ने मैक्स बूपा वॉक फॉर हेल्थ सीजन 6 के मुंबई आयोजन में मशीन पर पावर वॉक कर बेहतर पर्यावरण की अपनी प्रतिबद्धता का प्रमाण दिया था। यही नजारा सोमवार को नोएडा में देखने को मिला जहा सैकड़ों की संख्या में लोगों ने वाकिंग मशीन पर चढ़कर बिजली पैदा की। 


 

Tags:    

Similar News