ट्रांसफार्मर उतारने गए बिजली विभाग के कर्मचारियों पर हमला, दो घायल
मध्यप्रदेश के श्योपुर जिले के बड़ौदा थाना क्षेत्र के बागलदा गांव में किसान के खेत पर लगे ट्रांसफार्मर को उतार रहे बिजली विभाग के कर्मचारियों पर पथराव और ट्रैक्टर से कुचलने का प्रयास किया गया;
श्योपुर। मध्यप्रदेश के श्योपुर जिले के बड़ौदा थाना क्षेत्र के बागलदा गांव में किसान के खेत पर लगे ट्रांसफार्मर को उतार रहे बिजली विभाग के कर्मचारियों पर पथराव और ट्रैक्टर से कुचलने का प्रयास किया गया, जिसमें दो कर्मचारी घायल हो गए हैं।
पुलिस सूत्रों के अनुसार कल शाम को राजस्थान सीमा से लगे गांव बागलदा में बिजली विभाग के अधिकारी लोकेंद्र जाट अपनी टीम के साथ गाड़ी से किसान साबिर और अन्य पर तीन लाख का ट्रांसफार्मर के बिल को नही देने पर, उसे खेत से उतार रहे थे। तभी उसके परिजनों ने कर्मचारियों पर पत्थर और लाठियों से हमला कर दिया, जिससे गाड़ी टूट गयी और दो बिजली कर्मी संजय कुमार और रोहित जाट घायल हो गए।
इसके बाद इन लोगों ने बिजली अधिकारी लोकेन्द्र जाट पर तेज रफ्तार ट्रेक्टर चढ़ाने का प्रयास किया, लेकिन जाट ने खेतो में भागकर जान बचाई। पुलिस ने साबिर, याकूब, मुबारिक, जाहिद, इस्माइल पर अपराध दर्ज किया है। आरोपियों को पकड़ने की कार्रवाई की जा रही है।