छत्तीसगढ़ के छह तहसीलें सूखाग्रस्त घोषित

रायपुर ! राज्य सरकार ने खरीफ मौसम 2016 के फसल कटाई प्रयोग के अनुसार वास्तविक आनावारी के आधार पर तीन जिलों की छह तहसीलों को सूखाग्रस्त घोषित किया है।;

Update: 2017-01-11 22:41 GMT

आगामी आदेश तक राजस्व वसूली स्थगित

रायपुर !   राज्य सरकार ने खरीफ मौसम 2016 के फसल कटाई प्रयोग के अनुसार वास्तविक आनावारी के आधार पर तीन जिलों की छह तहसीलों को सूखाग्रस्त घोषित किया है। इस आशय का आदेश  मंत्रालय से राजस्व विभाग द्वारा जारी कर दिया गया। आदेश में कहा गया है कि इन तहसीलों में भू-राजस्व संहिता 1959 की धारा 144 के तहत राजस्व वसूली आगामी आदेश तक स्थगित कर दी गई। जिन तहसीलों को सूखाग्रस्त घोषित किया गया है, उनमें जिला बेमेतरा के अंतर्गत तहसील नवागढ़, थानखम्हरिया और बेमेतरा, जिला बलौदाबाजार-भाटापारा के अंतर्गत तहसील सिमगा और भाटापारा और जिला मुंगेली के अंतर्गत तहसील मुंगेली शामिल हैं।
 

Tags:    

Similar News