श्रद्धाजंलि देने के बाद विधानसभा दिन भर के लिये स्थगित
भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) विधायक जगन प्रसाद गर्ग को श्रद्धाजंलि देने के बाद उत्तर प्रदेश विधानसभा के मानसून सत्र की पहली बैठक आज दिन भर के लिए स्थगित कर दी गयी;
लखनऊ । भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) विधायक जगन प्रसाद गर्ग को श्रद्धाजंलि देने के बाद उत्तर प्रदेश विधानसभा के मानसून सत्र की पहली बैठक आज दिन भर के लिए स्थगित कर दी गयी।
गर्ग का पिछली दस अप्रैल को निधन हो गया था। बैठक शुरू होने से पहले सदन के बाहर समाजवादी पार्टी (सपा) के सदस्यों ने कानून व्यवस्था, किसानो की समस्या और सपा नेता आजम खां पर मुकदमों को लेकर धरना दिया और सरकार के खिलाफ नारेबाजी की।
सदन की बैठक शुरू होते ही मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आगरा उत्तर से विधायक श्री गर्ग के निधन पर शोक व्यक्त किया। उन्होने कहा कि श्री गर्ग समाज के हर वर्ग से जुडे थे और उनके साथ खड़े होने वाले नेता थे। उनका निधन पार्टी और सदन के लिये अपूरणीय क्षति है।
बाद में नेता प्रतिपक्ष राम गोविन्द चौधरी, कांग्रेस की आराधना मिश्रा मोना, बसपा नेता लालजी वर्मा और अन्य सदस्यों ने भी अपने शोक संदेश पढे। दिवंगत आत्मा की शांति के लिए सदन में कुछ पल का मौन रखा गया। इसके बाद अध्यक्ष हृदय नारायण दीक्षित ने सदन की बैठक दिन भर के लिए स्थगित कर दी।
इससे पहले सपा के विधानसभा एवं विधान परिषद सदस्यों ने विधान भवन परिसर में चौधरी चरण सिंह की प्रतिमा के सामने धरना दिया। सपा सदस्य अपने हाथों में बैनर लिये हुये थे जिसमें लिखा था “ भाजपा सरकार मस्त है,कानून व्यवस्था ध्वस्त है। ‘सपा कार्यकर्ताओं का उत्पीड़न बंद करो। ’ आजम खां के ऊपर फर्जी मुकदमे वापस लो । किसानो की दुश्मन सरकार नहीं चलेगी नहीं चलेगी। ”
धरने में विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष रामगोविंद चौधरी और विधान परिषद में नेता विरोधी दल अहमद हसन समेत तमाम सपा के तमाम सदस्य मौजूद थे। उन्होने कहा कि सोनभद्र और संभल की घटनाये प्रदेश में जंगलराज का प्रमाण देती है और योगी सरकार के कानून व्यवस्था बनाये रखने के वादों की पोल खोलती हैं।