मोबाइल के उपयोग पर पोस्टर प्रतियोगिता

  नॉलेज पार्क स्थित जीएनआईओटी कॉलेज के कंप्यूटर साइंस एण्ड इंजीनियरिंग विभाग में एआईसीटीई तथा एकेटीयू द्वारा प्रायोजित इंटरनेशनल कांफेंस के अंतिम दिन में यूजेज ऑफ स्मार्ट फोन्स-एथिक्स एण्ड सिक्यूरिटी;

Update: 2017-12-30 15:24 GMT

ग्रेटर नोएडा।  नॉलेज पार्क स्थित जीएनआईओटी कॉलेज के कंप्यूटर साइंस एण्ड इंजीनियरिंग विभाग में एआईसीटीई तथा एकेटीयू द्वारा प्रायोजित इंटरनेशनल कांफेंस के अंतिम दिन में यूजेज ऑफ स्मार्ट फोन्स-एथिक्स एण्ड सिक्यूरिटी कसर्न्स  विषय पर सिम्पोजियम का आयोजन किया गया।

जिसमें दिल्ली-एनसीआर के 60 विद्यालयों के 200 से ज्यादा विद्यार्थियों ने पोस्टर प्रेजेंटेशन प्रतियोगिता में भाग लिया। पोस्टर के माध्यम से स्कूली बच्चों ने मोबाइल फोन के अत्यधिक उपयोग के सकरात्मक व नकारात्मक प्रभावों को बहुत ख़ूबसूरती से दर्शाया। 

समारोह में जीएनआईओटी समूह के चेयरमैन बीएल. गुप्ता, निदेशक डॉ. रोहित गर्ग, हीमा शर्मा प्रधानाचार्या जेपी. इंटरनेशनल स्कूल, मंजू कौल रैना प्रधानाचार्या ग्रेटर नोएडा वर्ल्ड स्कूल, डीन एकेडमिक डॉ. विनय गोएल, संकाय अध्यक्ष, सभी विभागों के विभागाध्यक्ष, शिक्षक मौजूद थे। कार्यक्रम  के अंत में पुरस्कार बीस हजार रुपये प्रथम स्थान, डीपी.एस. ग्रेटर नोएडा, 15 हजार रुपए द्वितीय स्थान ध्रुव क्लासेस, दस हजार रुपए तृतीय समसारा वर्ल्ड अकेडमिक तथा एक हजार रुपए का सांत्वना पुरस्कार पांच विजेताओ को संस्थान के चेयरमैन द्वारा वितरण किया गय। पूर्वाहन में इंटरनेशनल काफें्रस के समापन समारोह का आयोजन किया गया।

जिसकी शुरुआत मुख्य अतिथि प्रो. विनीत कंसल डीन यू.जी. इंटरप्रिन्योरशिप एकेटीयू, संस्थान के चेयरमैन बीएल.गुप्ता, निदेशक डॉ. रोहित गर्ग ने किया। कार्यक्रम के अंतिम दिन आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस सॉफ्ट कंप्यूटिंग, मशीन कंपोजिट, छवि प्रसंस्करण, वेब सॉफ्टवेयर इंजीनियरिंग, आदि विषयों पर विशेषज्ञों ने विस्तार पूर्वक बताया। संस्थान के निदेशक डॉ. रोहित गर्ग ने सभी प्रतिभागियों व जीएनआईओटी प्रबंधन को उनके सहयोग के लिए धन्यवाद किया।

Tags:    

Similar News